Sunday, December 22, 2024
HomeFinanceबैंक में एक बार में 2000 के 10 तो BC के जरिए...

बैंक में एक बार में 2000 के 10 तो BC के जरिए कितने नोट बदल सकते है …..यहाँ जानिए डीटेल

RBI withdraws Rs 2000 Notes: केंद्रीय बैंक के मुताबिक, बैंक ब्रांच के नियमित काम में कोई दखल न पड़े इसके लिए दूसरी करेंसी में 2,000 रुपये के नोट एक बार में 20,000 रुपये तक ही बदलवाए जा सकते हैं. इसका मतलब आप एक बार में 2,000 रुपये के 10 नोट ही बदलवा सकते हैं.

RBI withdraws Rs 2000 Notes: भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) अब 2,000 रुपये के नए नोट जारी नहीं करेगा. फिलहाल मार्केट में जो 2,000 रुपये के नोट मौजूद हैं, उनको 30 सितंबर 2023 तक बदला जा सकेगा. आरबीआई ने कहा 2,000 रुपये के नोट 23 मई 2023 से बैंक जाकर बदल सकते हैं. केंद्रीय बैंक के मुताबिक, बैंक ब्रांच के नियमित काम में कोई दखल न पड़े इसके लिए दूसरी करेंसी में 2,000 रुपये के नोट एक बार में 20,000 रुपये तक ही बदलवाए जा सकते हैं. इसका मतलब आप एक बार में 2,000 रुपये के 10 नोट ही बदलवा सकते हैं.

RBI withdraws Rs 2,000 Notes: BC के जरिए बदलवा सकेंगे सिर्फ इतने नोट

रिजर्व बैंक के सर्कुलर के मुताबिक, लोग जहां बैंकों में एक बार में 2,000 रुपये के 10 नोट बदलवा सकेंगे. वहीं बैंक कॉरेस्पोंडेंट के जरिये बैंक खाताधारक 4,000 रुपये वैल्यू तक के 2,000 रुपये के नोट बदल सकते हैं. यानी लोग बैंक कॉरेस्पोंडेंट के जरिए एक बार में 2,000 रुपये के सिर्फ 2 नोट ही बदलवा सकेंगे.

RBI withdraws Rs 2,000 Notes: इस दिन तक तक वैलिड रहेगा नोट

2,000 रुपये का नोट 30 सितंबर तक वैलिड करेंसी बना रहेगा. लोग 2,000 रुपये के नोट को बैंक खातों में जमा कर सकते हैं या उसे बैंकों और आरबीआई के 19 क्षेत्रीय कार्यालयों में जाकर दूसरे मूल्य का नोट ले सकते हैं. 2,000 रुपये का नोट बैंक खातों में बिना किसी बाधा के जमा किये जा सकते हैं. हालांकि यह अपने ग्राहक को जानों (KYC) मानकों का पूरा करने पर निर्भर है.

RBI ने वित्त वर्ष 2018-19 से 2,000 रुपये के नोट की छपाई बंद कर दी थी. 2,000 रुपये के करीब 89 प्रतिशत नोट मार्च 2017 से पहले जारी किए गए थे. मार्च 2018 में चलन में मौजूद कुल नोट में 2,000 रुपये के नोट की हिस्सेदारी 37.3% थी जो 31 मार्च, 2023 को घटकर 10.8% रह गयी. मूल्य के हिसाब से मार्च 2018 में कुल 6.73 लाख करोड़ रुपये मूल्य के नोट 2,000 रुपये के थे जबकि 31 मार्च, 2023 को इनका मूल्य 3.62 लाख करोड़ रुपये रह गया.

RBI withdraws Rs 2,000 Notes: वित्त सचिव ने दिया बड़ा बयान

फाइनेंस सेक्रेटरी टी वी सोमनाथन का कहना है कि ये नोटबंदी नहीं है. 2,000 रुपए के नोट को सिर्फ रिप्लेस किया जा रहा है. 2,000 का नोट लीगल टेंडर बना रहेगा इसलिए किसी को कोई तकलीफ नही होगी. बैंक 30 सितंबर तक 2,000 के नोट को एक्सेप्ट करेंगे, उसके बाद भी NIT जमा हो सकेगा.

इसे भी पढे : PF Withdrawal Rules 2023| शादी में अब नहीं होगी पैसो की किलत, यहाँ से पूरी होगी पैसो की कमी

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments