Home Finance ATM से 4 बार के बाद पैसे निकालने पर देना होगा 173...

ATM से 4 बार के बाद पैसे निकालने पर देना होगा 173 रुपये चार्ज,यहाँ जाने पूरा मामला….!

0
ATM से 4 बार के बाद पैसे निकालने पर देना होगा 173 रुपये चार्ज,यहाँ जाने पूरा मामला....!

ATM Rules : एटीएम यूजर्स के लिए जरूरी खबर। दरअसल ऐसा कहा जा रहा है कि अब एटीएम से 4 बार के बाद पैसे निकालने पर 173 रुपये का चार्ज देना होगा… आइए नीचे खबर में जानते है इसका पूरा सच।

आज के वक्त में हर व्यक्ति के पास बैंक खाता और एटीएम कार्ड जरूर है। ऐसे में एटीएम से जुड़ी हर सूचना सभी को प्रभावित करती है। इसी बीच सोशल मीडिया पर एक सूचना वायरल (Viral Post) हो रही है कि अगर कोई शख्स एटीएम से 4 से अधिक बार पैसे निकालता है तो उसके 173 रुपये काटे (Free ATM Transactions) जाएंगे।

इस सूचना को लोग तेजी से अपने चहेतों को साथ शेयर कर रहे हैं, ताकि उनका नुकसान ना हो, लेकिन क्या वाकई में ऐसा हो रहा है? अगर ऐसा हो रहा है तो यह पैसे किस चीज के कट रहे हैं? आइए जानते हैं इसके बारे में सब कुछ।

किस लिए काटे जा रहे हैं ये पैसे?

वायरल मैसेज के अनुसार एटीएम से 4 बार से अधिक पैसे निकालने पर 150 रुपये टैक्स और 23 रुपये सर्विस चार्ज मिलाकर कुल 173 रुपये कटेंगे। इसे तंज के रूप में एक और तोहफा कहा जा रहा है। मैसेज में सरकार को कोसते हुए कहा जा रहा है कि हर बात पर टैक्स लिया जा रहा है। यह भी कहा है कि चुप ना बैठें और ये मैसेज आगे भेजें।

फर्जी है ये मैसेज-

पीआईबी ने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इस मैसेज की हकीकत बताई है। पीआईबी ने साफ कहा है कि यह मैसेज पूरी तरह से फर्जी है। किसी के भी खाते से 4 ट्रांजेक्शन के बाद 173 रुपये नहीं काटे जा रहे हैं। पीआईबी ने अपने मैसेज में लिखा है कि एटीएम से हर महीने 5 मुफ्ट ट्रांजेक्शन कर सकते हैं। वहीं इसके बाद अधिकतम 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन या कोई टैक्स होने पर वह अलग से देना होगा।

रिजर्व बैंक की वेबसाइट से खुद जा लें हकीकत-

भारतीय रिजर्व बैंक की तरफ से 10 जून 2021 को जारी किए गए नोटिफिकेशन में यह साफ-साफ बताया गया था कि कितनी ट्रांजेक्शन मुफ्त हैं। RBI की वेबसाइट के अनुसार हर ग्राहक को अपने बैंक के एटीएम से 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन (वित्तीय और गैर-वित्तीय ट्रांजेक्शन) हर महीने मिलती हैं।

वहीं दूसरे बैंक के एटीएम के मामले में मेट्रो शहरों में 3 और नॉन-मेट्रो शहरों में 5 मुफ्त ट्रांजेक्शन मिलती हैं। इन मुफ्त ट्रांजेक्शन की सीमा खत्म होने के बाद ग्राहकों पर 1 जनवरी 2022 से 21 रुपये प्रति ट्रांजेक्शन का चार्ज लग रहा है। अगर कोई टैक्स है तो उसका भुगतान अलग से करना होता है।

इसे भी पढ़ें :Bank Locker New Rule: बदल गए बैंक लॉकर के नियम, बैंक लॉकर में अब सिर्फ ये चीजें रख सकते हैं, यहाँ जानिए नए नियम

Exit mobile version