DA Hike in July 2023: केंद्रीय कर्मचारियों के जुलाई महीना काफी जरूरी होता है. इस महीने सरकार कर्मचारियों की सैलरी में इजाफा करने जा रही है. अगर आप भी सातवें वेतन आयोग के तहत सैलरी ले रहे हैं तो उससे पहले जान लें कि आपकी सैलरी में इजाफा कब होने वाला है-
7th Pay Commission DA Hike: केंद्रीय कर्मचारियों (Central Government Employees) के लिए बड़ी खुशखबरी है. अगर आप भी महंगाई भत्ता बढ़ने (DA Hike) का इंतजार कर रहे हैं तो अब आपकी सैलरी में बंपर इजाफा होने वाला है. सिर्फ 10 दिन बाद केंद्रीय कर्मचारियों के खाते में सैलरी ट्रांसफर की जाएगी. इस बार सरकार कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में इजाफा करने जा रही है, जिसका डाटा भी 31 जुलाई को आएगा, जिसके बाद में यह साफ हो जाएगा कि इस बार कर्मचारियों की सैलरी में बढ़ोतरी होगी.
AICPI इंडेक्स के मुताबिक, अभी तक जारी हुए नंबर्स से यह साफ नजर आ रहा है कि डीए में 4 फीसदी का इजाफा होगा. फिलहाल सरकार की तरफ से ऑफिशियल ऐलान के बाद ही क्लियर हो पाएगा कि कर्मचारियों की सैलरी में प्रति माह कितना इजाफा होगा.
कब होगा बढ़ोतरी का ऐलान?
इस समय पर कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है. फिलहाल 1 जुलाई 2023 से इसका रिवीजन लागू हो जाएगा. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सरकार इस बार महंगाई भत्ते में इजाफे का ऐलान सितंबर या फिर अक्टूबर महीने में कर सकती है.
इस बार भी 4 फीसदी बढ़ेगा महंगाई भत्ता
आपको बता दें अब तक जो भी आंकड़े आए हैं उसके मुताबिक, इस बार भी मोदी सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा कर सकती है. अभी तक इस छमाही के लिए जो AICPI आंकड़े आए हैं और जल्द ही सरकार डीए में बढ़ोतरी का फैसला भी सुना सकती है.
किस आधार पर बढ़ता है महंगाई भत्ता?
केंद्र सरकार की तरफ से महंगाई की दर को देखते हुए ही महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है. केंद्र सरकार के साथ ही राज्य सरकार की तरफ से भी महंगाई भत्ते में इजाफा किया जाता है. महंगाई जितनी अधिक होगी, डीए में बढ़ोतरी उतनी ही अधिक होती है. कर्मचारियों और पेंशनर्स के लिए महंगाई भत्ते और महंगाई राहत की गणना श्रम ब्यूरो करता है. कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (CPI-IW) के आधार पर इसका कैलकुलेशन किया जाता है.
कितना बढ़ेगा पैसा
अगर किसी सरकारी कर्मचारी की फिलहाल बेसिक सैलरी 18000 रुपये है तो इस पर उसे 42 प्रतिशत यानी 7560 रुये का महंगाई भत्ता मिलता है. लेकिन यदि महंगाई भत्ता बढ़कर 46 प्रतिशत हो जाता है तो महंगाई भत्ता बढ़कर 8280 रुपये महीने हो जाएगा. इस हिसाब से हर महीने सैलरी में 720 रुपये बढ़ जाएंगे.