Home Finance 7th Pay Commission : DA में बढ़ोतरी के बाद बढ़ेगा HRA, तारीख...

7th Pay Commission : DA में बढ़ोतरी के बाद बढ़ेगा HRA, तारीख हुई पक्की…यहां जानें डिटेल्स में

0
7th Pay Commission: This state government gave a gift to the employees! Dearness allowance increased

Central Government Employees HRA Hike: इस समय पर सरकार की तरफ से कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबर आ रही है कि सरकार जल्द ही हाउस रेंट अलाउंस (House rent allowance) में भी इजाफा करने जा रही है.

7th pay commission update: केंद्रीय कर्मचारियों (central government employees) के लिए अच्छी खबर आ गई है. केंद्र सरकार (central government) अगले महीने महंगाई भत्ते में इजाफा (DA Hike) करेगी, लेकिन उसके साथ ही कर्मचारियों के HRA में भी इजाफा होने वाला है.

इस समय पर सरकार की तरफ से कर्मचारियों को 42 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता मिल रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, खबर आ रही है कि सरकार जल्द ही हाउस रेंट अलाउंस (House rent allowance) में भी इजाफा करने जा रही है. इसको लेकर काफी समय से प्लानिंग चल रही है.

कब रिवाइज हो सकता है HRA?

मोदी सरकार एचआरए में भी जल्द इजाफा कर सकती है. इसके लिए सरकार की तरफ से पहले ही अधिसूचना जारी की जा चुकी है. बता दें फाइनेंशियल ईयर 2023-24 के आखिर तक सरकार एचआरए में इजाफा कर सकती है. अगर महंगाई भत्ता 50 फीसदी के लेवल पर पहुंच जाता है तो उस स्थिति में सरकार HRA को रिवाइज कर सकती है. इस समय पर कर्मचारियों को मिलने वाला डीए 42 फीसदी हो चुका है.

आखिरी बार जुलाई 2021 में हुआ था रिवाइज

बता दें जुलाई 2021 में जब केंद्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 25 फीसदी क्रॉस हो गया है तो उसके बाद में सरकार ने HRA को रिवाइज कर दिया था, जिसके बाद कर्मचारियों की सैलरी में बंपर इजाफा हो गया था. फिलहाल अब जब डीए 50 फीसदी पहुंच जाएगा तब सरकार एक बार फिर से HRA को रिवाइज कर सकती है.

3 फीसदी बढ़ेगा HRA

आपको बता दें इस बार सरकार हाउस रेंट अलाउंस में 3 फीसदी का इजाफा करेगी. इस समय पर कर्मचारियों को 27 फीसदी की दर से एचआरए मिल रहा है यानी यह बढ़कर 30 फीसदी हो जाएगा. सरकार की तरफ से मिली जानकारी के मुताबिक, यह 30 फीसदी तब होगा जब कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़कर 50 फीसदी हो जाएगा.

Government scheme For Girls: हरियाणा लाडली योजना के तहत 18 साल की उम्र तक मिलेंगे 5000 रुपये, जानिए कैसे उठाएं फायदा

Exit mobile version