MP Board Result 2023 Update: मध्य प्रदेश दसवीं और बारहवीं के नतीजे कब जारी होंगे इसकी तारीख आज रिलीज हो सकती है. लेटेस्ट अपडेट के लिए एमपीबीएसई वेबसाइट पर नजर बनाए रखें.
MPBSE MP Board 10th, 12th Result 2023 Soon: मध्य प्रदेश प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड, जल्द ही एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे रिलीज होने की तारीख जारी कर सकता है. ऐसा अनुमान है कि एमपी बोर्ड की दोनों क्लासेस के रिजल्ट आने की डेट आज यानी 18 मई के दिन जारी हो जाए. कैंडिडेट एमपीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट से इस बारे में लेटेस्ट अपडेट पा सकते हैं. इसके साथ ही रिजल्ट रिलीज होने के बाद इन वेबसाइट पर जाकर नतीजे चेक कर सकते हैं.
ये रही वेबसाइट की लिस्ट-(Here is the list of website)
MP बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे चेक करने के लिए लिस्ट ये रही
mpbse.nic.in 2023
mpresults.nic.in 2023
moonlone.gov.in 2023.
ऑनलाइन ऐसे देखें रिजल्ट-(See result online like this)
रिजल्ट रिलीज होने के बाद चेक करने के लिए सबसे पहले ऊपर बतायी गई किसी भी वेबसाइट पर जाएं.
- यहां MP Board 12th Result 2023 या MP Board 10th Result 2023 नाम का लिंक दिया होगा. आपको जिस क्लास के नतीजे देखने हैं उस पर क्लिक करें.
- ऐसा करते ही फिर एक नया पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको अपने लॉगिन डिटेल डालने होंगे.
- डिटेल डालें जैसे रोल नंबर, एप्लीकेशन नंबर और सबिमट का बटन दबा दें.
- इतना करते ही नतीजे आपके कंप्यूटर स्क्रीन पर दिख जाएंगे.
- यहां से इन्हें चेक करें, डाउनलोड करें और चाहें तो प्रिंट भी निकाल सकते हैं.
एसएमएस से ऐसे देखें रिजल्ट-(Check result like this by SMS)
कई बार ट्रैफिक ज्यादा होने की वजह से ऑनलाइन रिजल्ट देखने में समस्या होती है. अगर आपको साथ भी ऐसा हो तो ऑफलाइन यानी एसएमएस से नतीजे चेक कर सकते हैं. ऐसा करने के लिए अपने फोन के मैसेज सेक्शन में जाकर टाइप करें MPBSE10Roll Number या MPBSE12Roll Number और भेज दें 56263 पर. कुछ देर में नतीजे आपके फोन पर आ जाएंगे.
पिछले साल कब आया था रिजल्ट-(when did the result come last year)
पिछले साल एमपी बोर्ड दसवीं और बारहवीं के नतीजे 29 अप्रैल 2023 के दिन जारी किए गए थे. अगर छात्रों के प्रदर्शन की बात करें तो पिछले साल दसवीं में 59.54 प्रतिशत और बारहवीं में 72.72 प्रतिशत कैंडिडेट्स पास हुए थे. लेटेस्ट अपडेट के लिए ऊपर बतायी गई वेबसाइट विजिट करते रहें.