Highest Interest Rate: सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने कहा कि अब सामान्य ग्राहक 5 साल की एफडी पर 9.10 फीसदी ब्याज दर हासिल कर सकते हैं जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 9.60 फीसदी तक ब्याज दर ऑफर किया जा रहा है.
नई दिल्ली. निवेशकों का सपना होता है कि उनके पैसों पर तगड़ा रिटर्न मिले. रिस्क न उठाने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट यानी एफडी (Fixed Deposits) में पैसे लगाते हैं और जोखिम उठाने की क्षमता रखने वाले शेयर बाजार का रुख करते हैं. फिक्स्ड डिपॉजिट निवेश का परंपरागत और सुरक्षित तरीका माना जाता है.
अगर आप भी एफडी के जरिए शानदार रिटर्न की सोच रहे हैं तो आपके लिए शानदार मौका है. दरअसल, हाल ही में सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (Suryoday Small Finance Bank) ने एफडी पर ब्याज दरों को बढ़ा दिया है. यह बैंक एफडी पर 9.6 फीसदी तक जबरदस्त ब्याज ऑफर कर रहा है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक ने 1-5 साल तक की 2 करोड़ से कम की एफडी पर दिए जाने वाले ब्याज में 49 से 160 बेस प्वाइंट का इजाफा किया है. अब बैंक के सामान्य ग्राहकों को 4 फीसदी से लेकर 9.10 फीसदी तक जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए यह ब्याज दर 4.50 फीसदी से लेकर 9.60 फीसदी तक ब्याज दर का फायदा मिल रहा है.
सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक की एफडी दरें-(Suryoday Small Finance Bank FD Rates)
बैंक 1 साल की एफडी पर 6.85 फीसदी ब्याज दे रहा है. 1 से 2 साल की एफडी पर 8.50 फीसदी ब्याज मिल रहा है. 999 दिनों की एफडी पर ब्याज दर 9 फीसदी है जबकि 5 साल की अवधि पर ब्याज 9.10 फीसदी है. 32 महीने 27 दिन से 3 साल और 5 साल से 10 साल तक की अवधि पर ब्याज दर 7.25 फीसदी तक जाती है.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए 5 साल में एक लाख हो जाएंगे 1.60 लाख
5 साल के लिए कोई वरिष्ठ नागरिकों सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक में एक लाख रुपये की एफडी कराता है तो 9.6 फीसदी रिटर्न के हिसाब से उसे मैच्योरिटी पर 1,60,694 रुपये मिलेंगे.
इसे भी पढे : अब तक की बड़ी खबर! ₹2000 के बाद अब 100, 200, 500 रुपये के नोट को लेकर आई जरूरी खबर, RBI ने कही बात