Sukanya Samriddhi Yojana| इस स्कीम के तहत भारत सरकार हर वर्ष 7.60 फीसदी का ब्याज देती थी, जिसका भुगतान हर तिमाही में किया जाता था. अब इसके ब्याज को बढ़ाकर 8 फीसदी किया गया है.
Sukanya Samriddhi Yojana News: केंद्र सरकार की तरफ से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ स्कीम के तहत ही सुकन्या समृद्धि स्कीम (SSY) लाई गई है. इस स्कीम के तहत 10 साल से कम उम्र की लड़कियों के पेरेंट्स अपनी बेटियों के अकाउंट खुलवा सकते हैं. यह अकाउंट 18 से 21 साल तक की आयु के बाद उसकी शादी तक चलाया जा सकता है.
जब तक बेटी की उम्र 14 साल नहीं हो जाती तब तक इस योजना के तहत बिना रिस्क के निवेश किया जा सकता है. जब बेटी की उम्र 18 साल हो जाए तो 50 फीसदी मैच्योरिटी अमाउंट विड्रॉल कर सकते हैं. वहीं 21 साल की उम्र होने पर पूरी मैच्योरिटी अमाउंट विड्रॉल कर पाएंगे.
8% बढ़ी इंटरेस्ट रेट
इस स्कीम के तहत भारत सरकार हर वर्ष 8 फीसदी का ब्याज देती है, जिसका भुगतान हर तिमाही में किया जाता है. केंद्र सरकार ने अप्रैल से जून 2023 तिमाही के लिए सुकन्या समृद्धि स्कीम का इंटरेस्ट रेट 8 फीसदी प्रति वर्ष करने की घोषणा की है. पहले यह 7.60 फसदी सालाना था, इस वजह से केंद्र सरकार ने फाइनेंशियल ईयर 2024 के फर्स्ट क्वार्टर में सुकन्या समृद्धि योजना का ब्याज दर 40 bps बढ़ा दी.
21 साल तक बेटी हो जाएगी करोड़पति
कैलकुलेशन के मुताबिक, यदि कोई व्यक्ति अपने बच्चे के जन्म लेने के तुरंत बाद सुकन्या समृद्धि स्कीम के तहत अकाउंट में इंवेस्ट करता है तो वह अगले 15 साल तक निवेश कर सकेगा. इसके अलावा यदि कोई पेरेंट्स अपनी बेटी के 18 वर्ष होने के बाद 50 फीसदी मैच्योरिटी अमाउंट नहीं निकालता है तो उसे 51 लाख की मैच्योरिटी अमाउंट मिलेगी.
इसमें 18 लाख रुपये इंवेस्ट का होगा और 33 लाख रुपये 21 साल की मैच्योरिटी पीरियड के बाद का ब्याज होगा. यानी कि अगर कोई मां-बाप बेटी के जन्म के तुरंत बाद सुकन्या समृद्धि स्कीम अकाउंट में 10 हजार रुपये प्रति महीने जमा करते हैं तो 21 साल की उम्र में लड़की करोड़पति बन जाएगी.
इसे भी पढे : सरकार ने खोला खुशियों का खजाना! कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए DA/DR में बढ़ोतरी….यहाँ जाने डिटेल्स