Saturday, November 23, 2024
HomeFinanceITR फाइल करने हो जाए अलर्ट! इनकम टैक्‍स व‍िभाग ने जारी क‍िया...

ITR फाइल करने हो जाए अलर्ट! इनकम टैक्‍स व‍िभाग ने जारी क‍िया नोट‍िफ‍िकेशन……आपका जानना है जरूरी

Income Tax Return: अगर आप भी सालाना इनकम टैक्‍स र‍िटर्न फाइल (ITR File) करते हैं तो यह खबर आपको जरूर पढ़नी चाह‍िए. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से वित्त वर्ष 2022-23 (AY 2023-24) का इनकम टैक्स रिटर्न फाइल करने के लिए ITR-2 ऑफलाइन फॉर्म जारी कर द‍िया है.

पिछले महीने, सीबीडीटी ने आईटीआर-1 (ITR-1) और आईटीआर-4 (ITR-4) फॉर्म नोट‍िफाई क‍िया था. आपको बता दें आयकर व‍िभाग की तरफ से ऑनलाइन आईटीआर फॉर्म जारी नहीं क‍िए गए. अभी आईटीआर-1, आईटीआर-2 और आईटीआर-4 के लिए केवल एक्सेल यूटिलिटी जारी की गई है.

ITR फॉर्म में खास बदलाव नहीं -(No significant change in ITR form)

ऐसे में यद‍ि कोई व्‍यक्‍त‍ि अपना आईटीआर (ITR) तुरंत फाइल करना चाहता है तो उसे इनकम टैक्स ई-फाइलिंग वेबसाइट-(Income Tax E-filing Website)  से टूल डाउनलोड करना होगा. इनकम और टैक्‍स र‍िबेट (Tax Reboots) से संबंधित जानकारी के साथ यूटिलिटी फॉर्म (ITR Form) भरने के बाद इनकम टैक्‍स ई-फाइलिंग प्लेटफॉर्म (income tax e-filing platform) पर अपलोड करना होगा. आपको बता दें इस साल आईटीआर फॉर्म (ITR Form) में कोई खास बदलाव नहीं क‍िया गया है.

वर्चुअल करेंसी की भी जानकारी देनी होगी-(Information about virtual currency will also have to be given)

आईटीआर फॉर्म (ITR Form) में एक अहम बदलाव यह है क‍ि आपको वर्चुअल करेंसी और ड‍िज‍िटल एसेट के बारे में जानकारी देनी होगी. जब आप ऑफलाइन या ऑनलाइन आईटीआर फॉर्म जमा करें (Submit ITR Form Offline or Online) तो ध्‍यान रखें क‍ि इसे सत्यापित क‍िया जाना जरूरी है. यदि टैक्‍सपेयर (Tax Payers) की तरफ से आईटीआर को सत्यापित नहीं कराया जाता तो इनकम टैक्‍स ड‍िपार्टमेंट (Tax Department) की तरफ से प्रोसेस नहीं क‍िया जाएगा.

कौन भर सकता है ITR-2-(Who can file ITR-2)

यद‍ि आपकी सालाना इनकम 50 लाख रुपये या इससे ज्‍यादा है तो आपको ITR-2 फॉर्म भरना चाह‍िए. इसके तहत एक से ज्यादा रेज‍िडेंश‍ियल प्रॉपर्टी, इन्वेस्टमेंट (Investment) पर म‍िले कैपिटल गेन या लॉस, 10 लाख से ज्यादा की डिविडेंड इनकम और खेती से हुई आमदनी के बारे में बताना होगा. इसके अलावा यद‍ि आपको पीएफ से ब्‍याज (PF Interest) के तौर पर कमाई हुई है तब भ्‍ज्ञी यह फॉर्म भरा जाएगा.

इसे भी पढ़ें : सिर्फ 899 रुपये में मिल रहा Realme का 28,000 वाला धाकड़ स्मार्टफोन..लोगो की लगी लाइन

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments