North East Vande Bharat: देश के पूर्वोत्तर राज्यों को पहली बार वंदे भारत ट्रेन का तोहफा मिलने जा रहा है. आज पीएम मोदी सेमी हाई स्पीड ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे.
Guwahati New Jalpaiguri Vande Bharat Express: पूर्वोत्तर के राज्य असम के गुवाहाटी से पहली बार वंदे भारत ट्रेन को प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग से हरी झंडी दिखाएंगे. यह ट्रेन गुवाहाटी से पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी के बीच में रफ्तार भरेगी.
यह वंदे भारत कुल 411 किलोमीटर की दूरी 5 घंटे और 30 मिनट में पूरी करेगी. फिलहाल इस रूट में दोनों शहरों के बीच चलने वाली ट्रेनों को 6 घंटे से अधिक का वक्त लगता है.
यह बाकी वंदे भारत ट्रेनों की तरह हफ्ते में छह दिन संचालित होगी. केवल मंगलवार को यह ट्रेन नहीं चलेगी.
इस ट्रेन के जरिए स्टूडेंट्स, आईटी प्रोफेशनल्स, बिजनेसमैन और टूरिस्ट को बहुत लाभ मिलेगा.
ट्रेन के रूट के बारे में बात करें तो यह न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर न्यू अलीपुरद्वार, कोकराझार, न्यू बोंगाईगांव और कामाख्या स्टेशन से होते हुए गुवाहाटी जाएगी. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सुबह 6.10 मिनट पर न्यू जलपाईगुड़ी से चलकर सुबह 11.40 पर गुवाहाटी पहुंच जाएगी. इसके बाद गुवाहाटी से 16.30 पर चलकर यह रात 22.00 बजे न्यू जलपाईगुड़ी पहुंच जाएंगी.
टिकट की कीमतों की बात करें तो एसी चेयर कार के लिए आपको 1,225 रुपये और एक्जीक्यूटिव चेयर कार के लिए 2,205 रुपये का शुल्क देना होगा. पीएम आज दोपहर 12 बजे ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे.
RBI Bank Locker Rules: अब बैंक लॉकर से कुछ भी चोरी होने पर मिलेगा 100 गुना मुआवजा, RBI का आदेश