Financial Deadline in June: जून के महीने में कई वित्तीय कार्यों की डेडलाइन करीब आ रही है. ऐसे में आप इन कार्यों को जल्द से जल्द पूरा कर लें.
PAN-Aadhaar Linking: मई का महीना अपने अंतिम दौर में है और अगले कुछ दिनों में ही जून की शुरुआत हो जाएगी. जून का महीना शुरू होने के साथ ही कई वित्तीय कार्यों की डेडलाइन करीब आ जाएगी. ऐसे में हम आपको उन कामों के बारे में बता रहे हैं जिसे निपटाना बहुत आवश्यक है. इससे बाद में आपको किसी तरह का नुकसान नहीं उठाना पड़ेगा. आइए जानते हैं इन डेडलाइन के बारे में-
1. पैन आधार लिंक की डेडलाइन-(PAN Aadhaar Link Deadline)
अगर आपने अभी तक पैन और आधार लिंक नहीं कराया है तो इस काम को जून के महीने के भीतर में पूरा कर लें. पहले लिंक करने की आखिरी डेट 31 मार्च, 2023 थी जिसे बढ़ाकर अब 30 जून 2023 कर दिया गया है. ध्यान देने वाली बात ये है कि अगर पैन और आधार लिंक नहीं होता है तो आपके पैन को इनएक्टिव कर दिया जाएगा. अगर आपने इस काम को नहीं पूरा किया है जो आज उसे निपटा लें.
2. EPS के ज्यादा पेंशन के लिए करें आवेदन-(Apply for more pension of EPS)
ईपीएफओ (EPFO) ने अपने पेंशन होल्डर के लिए जून का महीना बहुत अहम है. अगर आपने अभी तक हायर पेंशन के लिए आवेदन नहीं किया है तो 26 जून, 2023 तक की डेडलाइन है. इससे पहले ईपीएफओ ने इस काम के लिए 3 मई की डेडलाइन तय की थी जिसे अब बढ़ाकर 26 जून कर दिया गया है. ऐसे में अगर आपने भी अभी तक ज्यादा पेंशन प्राप्त करने के लिए अप्लाई नहीं किया है तो आज ही जल्द से जल्द इस काम को निपटा लें.
3. फ्री आधार अपडेट करने की डेडलाइन-(Free aadhaar update deadline)
भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI) ने सभी आधार कार्ड होल्डर्स को 15 मार्च से 14 जून 2023 तक फ्री आधार अपडेट करने की सुविधा दी है. ऐसे में अगर आप आधार अपडेट फ्री 50 रुपये बचाना चाहते हैं तो जल्द से जल्द MyAadhaar पोर्टल पर जाकर इसे अपडेट कर सकते हैं.ध्यान देने वाली बात ये है कि आधार केंद्र सेंटर पर जाकर इसे अपडेट करने पर आपको निशुल्क अपडेट की सुविधा नहीं मिलेगी. ध्यान देने वाली बात ये है कि UIDAI ने सभी नागरिकों से यह अनुरोध किया है कि जिन लोगों के आधार को बने 10 वर्ष से अधिक हो गया है वह अपने एड्रेस प्रूफ और आईडी प्रूफ को अपडेट करा लें.
4. बैंक लॉकर एग्रीमेंट डेडलाइन-(Bank Locker Agreement Deadline)
रिजर्व बैंक ने बैंकों से लॉकर एग्रीमेंट को ग्राहकों से साइन कराने के लिए 31 दिसंबर, 2023 तक का समय दिया है. ऐसे में बैंकों को 50 फीसदी ग्राहकों से इस लॉकर एग्रीमेंट पर साइन 30 जून, 2023 तक ले लेना है. वहीं 75 फीसदी लॉकर एग्रीमेंट पर साइन 30 सितंबर तक ले लेना है. ऐसे में एसबीआई अपने ग्राहकों को बार-बार एग्रीमेंट साइन करने का अनुरोध कर रहा है.
5. एसबीआई अमृत कलश स्कीम-(SBI Amrit Kalash Scheme)
अगर आप एसबीआई की स्पेशल एफसी स्कीम एसबीआई अमृत कलश का लाभ लेना चाहते हैं तो आपके पास केवल 30 जून, 2023 तक का वक्त है. पहले इस स्कीम को 15 फरवरी, 2023 से 31 मार्च 2023 तक लिए लॉन्च किया गया था जिसकी डेडलाइन को बाद में बढ़ाकर 30 जून, 2023 तक कर दिया गया था.