Friday, November 22, 2024
HomeFinanceLPG Gas Cylinder Rate | LPG ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी!...

LPG Gas Cylinder Rate | LPG ग्राहकों के लिए बड़ी खुशखबरी! 83 रुपये सस्ता हुआ LPG Cylinder….अब मिलेगा इतने में

एलपीजी गैस सिलेंडर (LPG Gas Cylinder) के दाम में 1 जून 2023 से बड़ी कटौती हुई है. नई दिल्ली से लेकर चेन्नई तक 83 रुपये से ज्यादा के दाम कम हुए हैं.

LPG Cylinder Price Reduce: एलपीजी गैस के दाम में बड़ी गिरावट आई है. एलपीजी बेचने वाली कंपनियों ने रेट सस्ता कर दिए हैं. ये कमी कमर्शियल एलपीजी गैस के दाम में हुई है. हालांकि रसोई गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है. ये पिछले महीने की तरह ही समान हैं. इससे पहले 1 मई 2023 को भी कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 172 रुपये की कटौती की गई थी.

नई दिल्ली में कमर्शियल गैस के दाम में 83.5 रुपये की कटौती की गई है और अब नई कीमत 1773 रुपये हो चुकी है. पिछले महीने कॉमर्शियल गैस प्राइस (Commercial Gas Price) 1856.50 रुपये प्रति सिलेंडर था. वहीं घरेलू गैस सिलेंडर का रेट 1103 रुपये बना हुआ है. 1 जून से बदलने वाला कमर्शियल गैस सिलेंडर दिल्ली में 1773 रुपये बिक रहा है. वहीं एक जून को कोलकाता में 1875.50 रुपये बिक रहा है.

मुंबई में 19 किलो कमर्शियल गैस (Commercial Gas) 1725 रुपये और वहीं चेन्नई में एलपीजी प्राइस (LPG Price) 1973 रुपये बिक रहा है. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) दिल्ली में 1856.50 रुपये से 83.50 रुपये घटकर 1773 रुपये हो चुका है. वहीं कोलकाता में इसकी कीमत 1960.50 से 85 रुपये कम होकर 1875.50 रुपये हुआ है. मुंबई में कमर्शियल गैस (Commercial Gas) 1808.50 रुपये से 83.50 रुपये सस्ता होकर 1725 रुपये हो चुका है. वहीं चेन्नई में एलपीजी गैस (LPG Gas) 2021.50 रुपये से 84.50 रुपये घटकर 1937 रुपये पर पहुंच चुका है.

कहां कितने रुपये हैं घरेलू एलपीजी के दाम-(Where are the domestic LPG prices)

पिछले कुछ महीने से घरेलू एलपीजी (Domestic LPG) के दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. पिछली बार मार्च के दौरान इसमें बदलाव हुआ था. तब से लेकर अभी तक इसके दाम में कोई बदलाव नहीं हुआ है. लेह में 1340, आईजोल में 1260, भोपाल में 1108.5, जयपुर में 1106.5, बेंगलुरु में 1105.5 रुपये, दिल्ली में 1103 रुपये, मुंबई में 1102.5 रुपये और श्रीनगर में 1219 रुपये हो चुका है.

यूपी और बिहार में घरेलू गैस की कीमत-(Domestic gas price in UP and Bihar)

पटना में घरेलू गैस की कीमत 1201 रुपये, कन्याकुमारी 1187 रुपये, अंडमान 1179 रुपये, रांची 1160.5 रुपये, देहरादून में 1122, चेन्नई 1118.5 रुपये, आगरा 1115.5 रुपये, चंडीगढ़ में 1112.5 रुपये, अहमदाबाद 1110 रुपये, शिमला में 1147.5 रुपये और लखनऊ में 1140.5 रुपये प्रति सिलेंडर बिक रहा है.

CBSE Exam 2023 | CBSE 10वीं, 12वीं सप्लीमेंट्री एग्जाम के लिए 1 जून से शुरू होंगे आवेदन..अधिसूचना जारी

Pravesh Maurya
Pravesh Maurya
Pravesh Maurya, has 6 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

2 COMMENTS

  1. Very sad news, No less for domestic gas cylinder. little relief for commercial gas.
    Poor people going to fast after few months.

Comments are closed.

Most Popular

Recent Comments