अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड और बीजोटिक कमर्शियल लिमिटेड का आईपीओ (IPO) खुल चुकी है। इनकी क्लोजिंग डेट और लिस्टिंग डेट भी अलग-अलग हैं।
IPO Opens Today: 12 जून यान आज दो कंपनियों ने अपना इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग ओपन कर दिया है। वेस्ट मैनेजमेंट सोल्यूशन और म्यूनिसपल सोलीड वेस्ट मैनेजमेंट सेवाएं उपलब्ध कराने वाली कंपनी Urban Enviro Waste Management Limited और अर्बन यूनाइटेड ब्रांड के नाम से रेडीमेड कपड़ों की डिजाइनिंग, मैन्युफैक्चरिंग और मार्केटिंग करने वाली कंपनी Bizotic Commercial Limited ने अपना-अपना आईपीओ खोल दिया है। आइए इनके बारे में विस्तार से जानें-
अर्बन एनवायरो वेस्ट मैनेजमेंट लिमिटेड आईपीओ-(Urban Enviro Waste Management Limited IPO)
कंपनी ने 12 जून को अपना आईपीओ (IPO) खोल दिया है, निवेशक 14 जून तक इसमें दांव लगा पाएंगे। 11.42 करोड़ रुपये का फंड जुटाने के लिए 1,42,400 शेयरों को जारी किया गया है। जिसमें 920,000 शेयरों को फ्रेश इश्यू और 222,400 शेयरों को ऑफर फॉर सेल के तौर पर जारी किया गया है।
इश्यू का प्राइस बैंड 100 रुपये प्रति शेयर है। वहीं लॉट साइज़ 1200 शेयर्स हैं। आज सुबह 10:28 बजे तक आईपीओ को 0.16 गुना सबस्क्राइब किया गया है। पूर्ण रूप से प्राप्त किए गए कुछ सुरक्षित उधारों के भुगतान, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं को वित्तपोषित करने और समान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति के लिए कंपनी के इश्यू जारी किया है, इसकी लिस्टिंग 22 जून को होगी।
बीजोटिक कमर्शियल लिमिटेड-(Biotic Commercial Limited)
इस कंपनी रीटेल स्टोर की स्थापना, ऋण चुकौती, कार्यशील पूंजी आवश्यकताओं, सार्वजनिक निर्गम व्यय और समान्य कॉर्पोरेट उद्देश्यों की पूर्ति के लिए आईपीओ से जुटाई गई रकम का इस्तेमाल करेगी। 42.21 करोड़ रुपये रूपये का फंड जुटाने के लिए कुल 2,412,000 शेयरों को जारी किया गया है। प्राइस बैंड 175 रुपये प्रति शेयर है। लॉट साइज़ 800 शेयर्स है। सुबह 10:44 बजे तक इसे 0.01 गुना ही सबस्क्राइब किया गया है। आईपीओ की लिस्टिंग 23 जून को होगी। निवेशकों 15 जून तक दांव लगा सकते हैं।