झारखंड में भीषण गर्मी की स्थिति को देखते हुए स्कूल कॉलेज व विश्वविद्यालयों को फिलहाल बंद रखने का आदेश है। राज्य के अधिकांश जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। राज्य में गर्मी के कारण मरीजों की संख्या में लगातार वृद्धि देखी जा रही है।
बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय और कालेज में 20 जून तक ग्रीष्म अवकाश है। 21 जून से विश्वविद्यालय व काॅलेज खुल जाएंगे। स्कूल की छुट्टियों में अंतर है। सीबीएसई के ज्यादातर स्कूलों में 12 से 14 जून तक गर्मी की छुट्टियां हैं।
स्कूल खुलने तक मानसून का हो सकता है आगमन
आइसीएसई के स्कूल में 18 तक अवकाश है। कालेज और आइसीएसई के स्कूल की छुट्टियों तक मानसून का आगमन हो जाने से भीषण गर्मी की स्थिति से राहत मिलने की पूरी संभावना है। सीबीएसई स्कूल की गर्मी की छुट्टियां बढ़ सकती हैं। स्कूल प्रबंधन की ओर से अब तक छुट्टियों में विस्तार किए जाने संबंधी निर्णय नहीं लिए गए हैं।
अभिभावकों को है अपने बच्चों की सेहत की चिंता
माना जा रहा है कि अगले सप्ताह की शुरुआत में ही इस पर निर्णय हो जाएगा। ज्यादातर अभिभावक भी यही चाहते हैं कि 43-44 डिग्री की भीषण गर्मी के मद्देनजर छुट्टियों में कुछ दिनों की बढ़ोत्तरी कर दी जाए।
उनका कहना है कि स्कूल की टाइमिंग मार्निंग होने के बाद भी उनके बच्चों के बीमार होने या उन्हें सन स्ट्रोक का खतरा हो सकता है क्योंकि सुबह धूप खिलने के बाद ही प्रचंड गर्मी पड़ रही है।
राज्य के सभी स्कूल 6 जून से 14 जून तक के लिए रहेंगे बंद
इधर, राज्य में पड़ रही भीषण गर्मी और हीटवेव को देखते हुए झारखंड में हेमंत सोरेन की सरकार ने राज्य के सभी सरकारी, गैर-सरकारी सहायता प्राप्त/गैर सहायता प्राप्त और सभी निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है।
आदेशानुसार, राज्य के सभी स्कूल 6 जून से 14 जून तक के लिए बंद रहेंगे। इसे लेकर शिक्षा विभाग द्वारा जिला उपायुक्तों और शिक्षा पदाधिकारियों को आदेश भी जारी कर दिया गया है।
झारखंड में आग उगल रही धरती
गौरतलब है कि राज्य के निजी स्कूलों में तो गर्मी की छुट्टियां हैं, लेकिन सरकारी और सहायता प्राप्त गैर सरकारी स्कूल 5 जून से ही खोल दिए गए थे। इधर राज्य में गर्मी इस कदर पड़ रही है कि लोगों का जीना मुश्किल हो गया है। झारखंड के अधिकतर जिलों का तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार चला गया है। गोड्डा में तो तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार जा चुका है। ऐसे में फिलहाल विद्यालयों को बंद रखना ही बच्चों के लिए मुनासिब है।
टैक्सपेयर्स के लिए बेहद जरूरी खबर! अगर ITR फाइल करना है तो…आन ले ये जरूरी बात