Govt Jobs 2023 : भारतीय रिजर्व बैंक में नौकरी करने का अच्छा मौका है. आरबीआई (RBI) ने जूनियर इंजीनियर की भर्ती निकाली है. इसके लिए इंजीनियरिंग में डिप्लोमा या डिग्री हासिल किए लोग आवेदन कर सकते हैं. जूनियर इंजीनियर पद पर भर्ती के लिए आवेदन https://www.rbi.org.in/ पर जाकर करना है.
Govt Jobs 2023 : भारतीय रिजर्व बैंक में जूनियर इंजीनियर बनने का अवसर है. आरबीआई (RBI) ने जूनियर इंजीनियर (civil/electrical) के 35 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं. इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून है. आवेदन आरबीआई (RBI) की वेबसाइट पर जाकर करना है. आरबीआई (RBI) में इंजीनियर बनने के लिए उम्मीदवारों को इंजीनियरिंग की संबंधित ब्रांच में कम से कम तीन साल का डिप्लोमा किया होना चाहिए.
योग्यता के संबंध में डिटेल जानकारी ऑफिशियल नोटिफिकेशन में मिलेगी. जिसका लिंक नीचे दिया जा रहा है. आरबीआई में जूनियर इंजीनियर पद पर सेलेक्शन लिखित परीक्षा में परफॉर्मेंस के आधार पर होगा. लिखित परीक्षा के आयोजन की टेंटेटिव डेट 15 जुलाई 2023 है.
आरबीआई में जूनियर इंजीनियर भर्ती के लिए योग्यता
इंजीनियरिंग के संबंधित ब्रांच में तीन साल का डिप्लोमा कम से कम 65% अंकों (SC/ST/Divyang-55%) के साथ पास होना चाहिए. या सिविल इंजीनियरिंग में डिग्री कम से कम 55% अंकों (SC/ST/Divyang-45%) के साथ पास होना चाहिए.
जूनियर इंजीनियर की चयन प्रक्रिया
जूनियर इंजीनियर पद पर सेलेक्शन ऑनलाइन परीक्षा और लैंग्वेज प्रोफिसिएंसी टेस्ट (LPT) के आधार पर होगा. ऑनलाइन परीक्षा 300 नंबर की होगी. इसका आयोजन 15 जुलाई को किया जाएगा.
आरबीआई जूनियर इंजीनियर की सैलरी और अलाउंस
बेसिक सैलरी- 21,400/-
इन्क्रीमेंट (Advance Increment)-.13150 – 750(3) –15400 – 900(4) – 19000 – 1200(6) – 26200 – 1300(2) – 28800 –1480(3) – 33240 – 1750(1) –34990 (20 साल)
अलाउंस- महंगाई भत्ता, मकान किराया भत्ता, सिटी कंपन्सेटरी अलाउंस, यात्रा भत्ता आदि
इन हैंड सैलरी- 49026/- रुपये प्रति माह