Post Office : अगर आपका पोस्ट ऑफिस में खाता है और आप इसमें निवेश करते हैं तो यह आपके लिए अच्छी खबर है। अब अगर कोई व्यक्ति पोस्ट ऑफिस (Post Office) में RD करवाता है तो उसे सरकार की तरफ से ज्यादा रिटर्न दिया जाएगा।
हाल ही में केंद्र सरकार ने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। अब Post Office में निवेश करने वालों को पहले से ज्यादा पैसा मिलेगा। जबकि पोस्ट ऑफिस को हमेशा से ही निवेश के लिए सबसे अच्छा और सुरक्षित तरीका माना जाता है।
मिलेगा ज्यादा ब्याज
केंद्र सरकार ने पोस्ट ऑफिस की योजनाओं के लिए ब्याज दर को 6.5% कर दिया है जबकि पहले यह ब्याज दर 6.2% थी। इसलिए अगर आप पोस्ट ऑफिस में RD खुलवाना चाहते हैं तो पहले आपको इस पर मिल रहे रिटर्न के बारे में पता कर लेना चाहिए।
2,000 पर मिलेगा इतना रिटर्न
अगर आप Post Office में 2,000 रुपये की RD ओपन करते है तो आपको 12 महीनों के हिसाब से 24,000 रुपये इन्वेस्टमेंट करनी होगी। इसी तरह 5 साल तक हर महीने 2,000 रुपये जमा करने पर 1,20,000 रुपये जमा होंगे जबकि इसके बदले आपको 1,41,983 यानी कुल 21,983 रुपये ब्याज के मिलेंगे।
3,000 पर मिलेगा इतना रिटर्न
अगर आप 3,000 के हिसाब से हर महीने RD जमा करते है तो 5 साल में आपको 1,80,000 रुपये जमा करने होते है। लेकिन 5 साल बाद आपको 2,12,972 रुपये यानी 32,972 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे।
4,000 पर मिलेगा इतना रिटर्न
अगर आप हर महीने RD में 4,000 रुपये निवेश करते है तो 12 महीने में 48,000 और 5 साल में 2,40,000 रुपये इस तरह से जमा हो जायेंगे। इसके बाद परिपक्वता तिथि पर आपको 2,83,968 रुपये यानी कुल 43,983 रुपये ब्याज के प्राप्त होंगे।
5,000 पर मिलेगा इतना रिटर्न
अगर आप हर महीने 5,000 रुपये RD में जमा करते है तो 12 महीने में 60,000 रुपये और 5 साल में 3,00,000 रुपये जमा होंगे। जिस पर आपको 54,954 रुपये ब्याज के साथ कुल 3,54,954 रुपये मिलेंगे।