Thursday, December 12, 2024
HomeFinanceJharkhand Weather Update: झारखंड में मानसून की एंट्री, अगले 3 दिनों तक...

Jharkhand Weather Update: झारखंड में मानसून की एंट्री, अगले 3 दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी…… जानें मौसम का ताजा अपडेट

मौसम वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने बताया कि उड़ीसा से लेकर बंगाल के बीच एक साइक्लोनिक ट्रफ बना हुआ है, जो झारखंड से काफी करीब है, जिसका असर झारखंड में देखा जा रहा है. हालांकि यह ट्रफ कभी एक जगह नहीं होता, बल्कि अपना स्थान समय-समय पर बदलते रहता है.

झारखंड में मानसून अपने उफान पर है, हर जिले में अच्छी खासी बारिश देखने को मिल रही है. बारिश को देखते हुए मौसम केंद्र ने यलो अलर्ट जारी कर रखा है. मौसम केंद्र के मुताबिक, आने वाले दिनों में झारखंड में जबरदस्त बारिश देखी जाएगी. जिसको लेकर चेतावनी भी जारी की गई है, क्योंकि बारिश के साथ वज्रपात की भी आशंका है.

मौसम विज्ञान के वैज्ञानिक अभिषेक आनंद ने लोकल 18 को बताया कि उड़ीसा से लेकर बंगाल के बीच एक साइक्लोनिक ट्रफ बना हुआ है, जो झारखंड से काफी करीब है, जिसका असर झारखंड में देखा जा रहा है. हालांकि यह ट्रफ कभी एक जगह नहीं होता, बल्कि अपना स्थान समय-समय पर बदलते रहता है, इसलिए अभी भी कुछ जिलों में जैसे राशि व खूंटी में जरूरत से कम बारिश हुई है, तो वहीं साहिबगंज में जरूरत से अधिक बारिश देखी जा रही है. यह असमानता ट्रफ की मूवमेंट की वजह से होती है.

आने वाले 3 दिनों में होगी झमाझम बारिश

मौसम केंद्र के अनुसार, झारखंड मे आने वाले 3 दिनों में झमाझम बारिश देखी जाएगी. जिसको देखते हुए 11 से 14 जुलाई तक पूरे झारखंड में यलो अलर्ट जारी किया गया है.  इस दौरान बारिश के साथ गर्जन व वज्रपात की भी आशंका है. लोग घर से बाहर निकलने से बचें और घर से बाहर निकले भी तो कोई सुरक्षित जगह शरण लें, थोड़ी सी लापरवाही आपकी जान भी ले सकती है.

बारिश की बात की जाए तो सोमवार को राज्य के पूर्वी भाग जैसे देवघर, दुमका, पाकुड़, गोड्डा, साहिबगंज में भारी बारिश देखी जाएगी, तो झारखंड के मध्य भाग व दक्षिणी भाग में हल्की मध्य दर्जे की बारिश देखने को मिलेगी,यही स्थिति मंगलवार को भी रहेगी. वहीं, 12 व 13 जुलाई को पूरे झारखंड में अच्छी खासी बारिश की संभावना हैं. हालांकि 12 जुलाई को झारखंड के कुछ जिले जैसे गुमला, खूंटी, पूर्वी व पश्चिम सिंहभूम, सिमडेगा व सरायकेला खरसावां में हल्के मध्यम दर्जे की बारिश होगी.

राज्य में 38 फीसदी कम हुई बारिश

अभिषेक आनंद बताते हैं वैसे तो मॉनसून ने पूरे झारखंड को कवर कर रखा है.लेकिन ट्रफ की मूवमेंट के वजह से बारिश में असमानता देखी जा रही है.अभी तक राज्य में 38 फीसदी तक कम बारिश हुई है.आमतौर पर अब तक 255.3 मिलीमीटर बारिश होती थी.लेकिन अब तक 157.6 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है.साहिबगंज में अब तक 430 मिलीमीटर बारिश हुई है जो सबसे सामान्य से 35 फीसदी अधिक है.वहीं, चतरा में सामान्य से 73 फीसदी कम बारिश हुई है.गिरिडीह में 59,जामताड़ा में 63,लातेहार में 58,रामगढ़ में 48,रांची में 44 और सरायकेला में औसत से 55 मिली मीटर कम बारिश रिकॉर्ड की गई है.

Bank Employees Salary Hike: खुशखबरी! फिर बढ़ेगी सरकारी बैंक कर्मचारियों की सैलरी! वित्त मंत्रालय ने दिया आदेश…..यहाँ जाने पूरी डिटेल्स

Pravesh Maurya
Pravesh Maurya
Pravesh Maurya, has 6 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments