Monday, November 25, 2024
HomeFinanceमहिलाओं के लिए खुला खुशियों का खजाना! सिर्फ छोटा सा निवेस...

महिलाओं के लिए खुला खुशियों का खजाना! सिर्फ छोटा सा निवेस पर , हर 3 महीने में पाइए 27,845 रुपये…जानिए पूरी स्कीम

Mahila Samman Savings Certificate: बजट 2023 में वित्त मंत्री निर्मला सीतारामन ने महिला सम्मान बचत पत्र स्कीम के बारे में बताया था. वित्त मंत्री के ऐलान के बाद इस स्कीम को 1 अप्रैल से चालू कर दिया गया है.

इस स्कीम में किसी भी उम्र की महिलाएं 2 लाख रुपये तक की राशि का निवेश (Invest) कर सकती हैं. इस स्कीम को फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम (Fixed Deposit Scheme) तरह बनाया गया है. अगर कोई महिला इस स्कीम का लाभ उठाना चाहती है तो वह 31 मार्च 2025 तक इस योजना के तहत पोस्ट ऑफिस (Post Office) या किसी बैंक (Bank) में खाता खुलवा सकती है.

ये है पूरा कैलकुलेशन-(here is the complete calculation)

उदाहरण के लिए यदि आप रोजाना सिर्फ 267 रुपये बचाते हैं, तो महीने के अंत में (30 दिनों के बाद) आपके पास 8010 रुपये होंगे। तीन महीने के अंत में आपके हाथ में कुल पैसा 24,030 रुपये होगा। आप तीन महीने के बाद एक नए एमएसएससी खाते (MSSC Account) में 24000 रुपये का निवेश कर सकते हैं,

जिस पर 7.5% ब्याज मिलेगा और 2 साल का मैच्योरिटी पीरियड (Maturity) खत्म होने के बाद आपको लगभग 27,845 रुपये मिलेंगे। इस प्रकार, एमएसएससी खाते में हर तिमाही में 24,000 रुपये का निवेश करके, आप 2 साल के लिए हर तीन महीने के गैप के बाद लगभग 27,845 रुपये ले सकेंगे।

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र स्कीम महिलाओं (Mahila Samman Savings Certificate) के लिए शुरू की गई एक छोटी बचत योजना है. इस स्कीम के तहत कोई भी महिला या बच्ची 2 लाख रुपये तक की राशि जमा कर सकती है. इस स्कीम के तहत निवेशकों को 7.5 फीसदी ब्याज दर का लाभ मिलता है. इसमें 1000 रुपये से लेकर 2 लाख रुपये तक का निवेश किया जा सकता है.

महिला सम्मान बचत प्रमाणपत्र अकाउंट को खोलने से 6 महीने के बाद बिना कोई कारण बताए समय से पहले बंद किया जा सकता है. लेकिन, इस मामले में आपके निवेश पर कम ब्याज यानि रेगुलर 7.5 फीसदी की बजाए केवल 5.5 फीसदी ब्याज ही दिया जाएगा. यदि अकाउंट होल्डर की मृत्यु हो जाती है तो भी अकाउंट को समय से पहले बंद किया जा सकता है.

इसे भी पढे : Banks Guideline for 2000 Notes Exchange| SBI समेत 5 बैंकों ने 2000 के नोट बदलने के लिए गाइडलाइंस जारी किया…आप का जानना है जरूरी

Pravesh Maurya
Pravesh Maurya
Pravesh Maurya, has 6 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments