Home Finance Advance Tax Payment : टैक्‍सपेयर्स के लिए बड़ी खबर! फाइनेंस म‍िनिस्‍ट्री ने...

Advance Tax Payment : टैक्‍सपेयर्स के लिए बड़ी खबर! फाइनेंस म‍िनिस्‍ट्री ने जारी क‍िया बड़ा अपडेट

0
Advance Tax Payment : टैक्‍सपेयर्स के लिए बड़ी खबर! फाइनेंस म‍िनिस्‍ट्री ने जारी क‍िया बड़ा अपडेट

Net Direct Tax Collection: मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में अग्रिम कर संग्रह (Advance Tax) 17 जून तक 1,16,776 लाख करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल की समान अवधि से 13.70 प्रतिशत ज्‍यादा है.

Advance Tax Payment: सरकार की तरफ से अग्र‍िम कर भुगतान (Advance Tax Payment) के ल‍िए टैक्‍सपेयर्स को लगातार जागरूक क‍िया जा रहा है. इसका असर भी द‍िखाई देना शुरू हो गया है. जी हां, मौजूदा व‍ित वर्ष में 17 जून तक देश का शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (Net Direct Tax Collection) 11.18 प्रतिशत के इजाफे के साथ 3.80 लाख करोड़ रुपये हो गया है. अग्रिम कर संग्रह (Advance Tax Payment) की वजह से यह वृद्धि हुई. वित्त मंत्रालय की तरफ से इस बारे में जानकारी दी गई. व‍ित्‍त मंत्री न‍िर्मला सीतारमण के कार्यकाल में टैक्‍स पेयर्स की तरफ से दी गई यह एक और खुशखबरी है.

पहले साल भी र‍िकॉर्ड आयकर जमा हुआ था

इससे पहले व‍ित्‍तीय वर्ष 2021-22 में आयकर का भुगतान करने वालों ने र‍िकॉर्ड टैक्‍स जमा क‍िया था. मौजूदा वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में अग्रिम कर संग्रह (Advance Tax) 17 जून तक 1,16,776 लाख करोड़ रुपये रहा. यह पिछले साल की समान अवधि से 13.70 प्रतिशत ज्‍यादा है. मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि शुद्ध प्रत्यक्ष कर संग्रह (Net Direct Tax Collection) 17 जून तक 3,79,760 करोड़ रहा, जिसमें कॉरपोरेट टैक्‍स (CIT) के 1,56,949 करोड़ रुपये शामिल हैं.

2,22,196 करोड़ का पर्सनल इनकम टैक्‍स

प्रतिभूति लेनदेन कर (STT) सहित पर्सनल इनकम टैक्‍स के रूप में 2,22,196 करोड़ रुपये जमा हुए. सकल आधार पर, रिफंड को एडजस्‍ट करने से पहले कलेक्‍शन 4.19 लाख करोड़ रुपये था. यह राशि सालाना आधार पर 12.73 प्रतिशत की वृद्धि दर्शाती है. इसमें कॉरपोरेट टैक्‍स 1.87 लाख करोड़ रुपये और प्रतिभूति लेनदेन टैक्‍स सहित व्यक्तिगत आयकर के 2.31 लाख करोड़ रुपये शामिल हैं. रिफंड राशि 17 जून तक 39,578 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 30 प्रतिशत ज्यादा है.

Kumbh Mela Special Trains : कुंभ मेले के 15 करोड़ तीर्थयात्रियों के लिए खुशखबरी! 800 से ज्यादा स्पेशल ट्रेनें चलेंगी

Exit mobile version