VRS Offer: एयरलाइन ने उड़ान गतिविधियों से अलग कर्मचारियों के लिए वीआरएस (VRS) के तहत आवेदन करने की डेडलाइन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.
Air India VRS Offer: टाटा ग्रुप की ओनरशिप वाली एयर इंडिया (Air India) ने वॉलेंटियरी रिटायरमेंट स्कीम (Voluntary Retirement Scheme) की डेडलाइन को आगे बढ़ा दिया है. एयरलाइन ने उड़ान गतिविधियों से अलग कर्मचारियों के लिए वीआरएस (VRS) के तहत आवेदन करने की डेडलाइन को 31 मई तक के लिए बढ़ा दिया है.
एयरलाइन के एचआर हेड सुरेश दत्त त्रिपाठी ने एक इंटरनल मैसेज में तारीख को आगे बढ़ाने की जानकारी दी. इसके अनुसार, वीआरएस (VRS) के तहत पात्र कर्मचारी 31 मई तक आवेदन कर सकते हैं.
पहले 30 अप्रैल थी अंतिम तिथि-(Earlier the last date was 30 April)
एयर इंडिया मैनेजमेंट की तरफ से लाई गई वीआरएस योजना (VRS Scheme) के लिए आवेदन की अवधि 30 अप्रैल को खत्म हो गई थी. इसके तहत कम-से-कम पांच साल की निर्बाध सेवा पूरी कर चुके और 40 साल से ज्यादा उम्र के गैर-उड़ान कर्मचारी आवेदन कर सकते हैं. एयरलाइन कंपनी ने कहा कि वीआरएस आवेदनों को स्वीकार करने और कर्मचारियों को रिलीव करने का फैसला मैनेजमेंट के विवेकाधिकार पर बना रहेगा.
1000 से ज्यादा पायलट नियुक्त होंगे-(More than 1000 pilots will be appointed)
इससे पहले एयर इंडिया (Air India) ने अपने बेड़े और नेटवर्क के विस्तार के लिए 1,000 से ज्यादा पायलट की नियुक्त करने का ऐलान किया था. इनमें सीनियर पायलट के अलावा ट्रेनी भी शामिल करने की बात थी. एयर इंडिया ने बोइंग और एयरबस को 470 विमानों का ऑर्डर दिया है. इनमें बड़े विमान भी शामिल हैं. कंपनी के पास फिलहाल 1,800 से ज्यादा पायलट हैं. टाटा ग्रुप ने जनवरी, 2022 में एयर इंडिया (Air India) का टेकओवर किया था.
एयर इंडिया (Air India) की तरफ से निकाले गए विज्ञापन के अनुसार, एयरलाइन 1,000 से ज्यादा पायलट की भर्ती कर रही है. कंपनी ने कहा कि 500 से ज्यादा विमान उसके बेड़े में शामिल हो रहे हैं. एयर इंडिया ने 17 अप्रैल को पायलटों और केबिन क्रू के सदस्यों के लिए नया पे स्ट्रक्चर पेश किया था.
इसे भी पढ़ें : Bank Costumer Alert : SBI, HDFC, ICICI और PNB बैंक खाताधारकों को अकाउंट में रखना होगा इतना बैलेंस नही तो………..!