Home Gumla आरजू रानी पूर्व में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुकी…. विश्व...

आरजू रानी पूर्व में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुकी…. विश्व लॉन बॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप में हुआ सलेक्शन, जाएगी ऑस्ट्रेलिया

0
आरजू रानी पूर्व में दो बार गोल्ड मेडल जीत चुकी.... विश्व लॉन बॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप में हुआ सलेक्शन, जाएगी ऑस्ट्रेलिया

आरजू रानी वर्तमान में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय भरनो में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. इस प्रतियोगिता के लिए झारखंड से कुल 5 महिला और 3 पुरुष खिलाड़ियों का चयन हुआ है. लॉन बॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता 29 अगस्त से 10 सितंबर 2023 तक ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित होगा.

गुमला के भरनो प्रखंड के मालगो गांव निवासी व अंतरराष्ट्रीय लॉन बॉल खिलाड़ी आरजू रानी का चयन आस्ट्रेलिया में आयोजित विश्व लॉन बॉल वर्ल्ड चैंपियनशिप 2023 के लिए हुआ है. वर्ल्ड चैंपियनशिप से पूर्व आरजू दिल्ली में आगामी 16 जुलाई से 26 जुलाई 2023 तक आयोजित प्रशिक्षण में भाग लेंगी. प्रशिक्षण के उपरांत वह प्रतियोगिता में भाग लेने आस्ट्रेलिया जाएगी.

आरजू रानी वर्तमान में प्रोजेक्ट बालिका उच्च विद्यालय भरनो में सहायक शिक्षिका के पद पर कार्यरत हैं. इस प्रतियोगिता के लिए झारखंड से कुल 5 महिला और 3 पुरुष खिलाड़ियों का चयन हुआ है. लॉन बॉल चैंपियनशिप प्रतियोगिता 29 अगस्त से 10 सितंबर 2023 तक ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में आयोजित होगा.

आरजू रानी पूर्व में दो बार गोल्ड मेडल जीत  चुकी  है

अंतरराष्ट्रीय लॉन बॉल खिलाड़ी आरजू रानी ने बताया है कि वह भरनो में शिक्षिका हैं. बच्चों को पढ़ाने के साथ-साथ खेल के लिए समय निकालकर व छुट्टी के दिनों में रांची के नामकोम स्थित आरके आनंद लोन वॉल ग्रीन नामकुम में अभ्यास कर अपने खेल को चालू रखी हुई है.बताते चलें कि आरजू रानी पूर्व में दो बार नेशनल गेम्स और नेशनल चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीत कर झारखंड सहित गुमला जिला का नाम रोशन कर चुकी है.आरजू रानी का चयन प्रशिक्षण शिविर में होने से उनके माता-पिता के साथ-साथ उनके सगे संबंधी और दोस्तों व जिलावासियों में भी काफी खुशी की लहर है. उन्हें बधाई देते हुए फिर से गोल्ड मेडल जीतने की कामना की है.

New GST Rule : GST को लेकर सरकार बना रही है योजना, लागू होंगे नए GST नियम

Exit mobile version