Saturday, November 23, 2024
HomeFinanceATM Cash Withdrawal Charge : SBI, HDFC, PNB और Axis बैंक...

ATM Cash Withdrawal Charge : SBI, HDFC, PNB और Axis बैंक के ग्राहक ATM से कितना पैसा निकाल सकते हैं और अब कितना शुल्क देना होगा

ATM cash withdrawal limit: अगर आप भी एसबीआई, एचडीएफसी, पीनबी बैंक के ग्राहक है तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल अब इन बैंकों के खाताधारकों को एटीएम से कैश निकालने पर इतना चार्ज देना होगा…

कैश ऐसी चीज है कि डिजिटल पेमेंट के जमाने में भी इसकी कभी-कभी ऐसी जरूरत पड़ जाती है कि टाली नहीं जा सकती. यूपीआई ट्रांजैक्शन में लगातार बढ़ोतरी के बावजूद अभी भी बड़ा तबका ऐसा है जो कैश के इस्तेमाल को ही वरीयता देता है.

एटीएम मशीनों की पहुंच भी अब बड़े स्तर पर हो चुकी है, ऐसे में अब हमारे लिए कैश की उपलब्धता भी बहुत आसान है. लेकिन एटीएम से पैसे निकालने को लेकर सभी बैंक कुछ लिमिट भी लगाते हैं. यानी कि आप डेली एटीएम से कितना पैसा निकाल सकते हैं, इसे भी लेकर अलग-अलग बैंकों के अपने नियम हैं. हम यहां आपको देश के कुछ टॉप बैंकों के डेली कैश विथड्रॉल का नियम बता रहे हैं.

State Bank of India ATM Cash Withdrawal Limit-

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया अपने ग्राहकों को कई तरह के फाइनेंशियल प्रॉडक्ट्स देता है. बैंक अलग-अलग टाइप के कार्ड भी प्रोवाइड कराता है. इन कार्ड्स पर कैश विथड्रॉल की लिमिट अलग-अलग हो सकती है.

Bank Account Rule : अगर अपने अपने बैंक अकाउंट में इतने समय तक नही किया कोई ट्रांजेक्सन, तो हो जायेगा बंद

SBI प्लेटिनम इंटरनेशनल डेबिट कार्ड्स से एक दिन में 1 लाख रुपये कैश में निकाल सकते हैं. SBI GO से लिंक्ड और टच टैप डेबिट कार्ड की लिमिट 40,000 रुपये है. SBI के कार्डहोल्डर्स मेट्रो शहरों में महीने में 3 बार फ्री में कैश निकाल सकते हैं. दूसरे शहरों में 5 फ्री विथड्रॉल मिलता है. ये लिमिट क्रॉस कर लेने के बाद आपको एसबीआई के एटीम पर 5 रुपये और नॉन-एसबीआई एटीएम पर 10 रुपये की फीस देनी पड़ती है.

Punjab National Bank ATM Cash Withdrawal Limit-

इस सरकारी बैंक के ग्राहक PNB Platinum Debit Card से डेली ₹50,000 निकाल सकते हैं.

PNB Classic Debit Card से लिंक्ड अकाउंट से अधिकतम ₹25,000 रुपये निकाला जा सकता है.

Gold Debit Card से लिंक्ड अकाउंट से डेली कैश विथड्रॉल की लिमिट ₹50,000 रुपये है. ये बैंक भी 3 फ्री एटीएम विथड्रॉल देता है और दूसरे शहरों में 5 डेबिट कार्ड विथड्रॉल देता है. दूसरे विथड्रॉल्स पर 10 रुपये की चार्जिंग फीस लेती है.

HDFC Bank Cash Withdrawal Limit-

HDFC बैंक के डेबिट कार्ड यूजर्स को पांच फ्री ट्रांजैक्शन मिलते हैं, इसके बाद फीस लगती है. फॉरने विथड्रॉल्स पर 125 रुपये की फीस लगाई जाती है. Millenia Debit Card पर डेली कैश विथड्रॉल लिमिट ₹50,000, MoneyBack Debit Card पर ₹25,000 और Rewards Debit Card पर डेली कैश विथड्रॉल लिमिट ₹50,000 रुपये है.

Axis Bank Cash Withdrawal Limit-

एक्सिस बैंक में कैश विथड्रॉल लिमिट 40,000 रुपये प्रति दिन है. इसमें सभी विथड्रॉल पर 21 रुपये की फीस लगती है.

Bank of Barodi Cash Withdrawal Limit-

बैंक ऑफ बड़ौदा के BPCL Debit Card से एक दिन में ₹50,000 रुपये, MasterCard DI Platinum Debit Card से ₹50,000 रुपये और MasterCard Classic DI Debit Card से डेली ₹25,000 रुपये निकाल सकते हैं.

New Bank Locker Agreement : आपने भी ले रखा है बैंक लॉकर, तो आप खुश हो जाएँगे लॉकर का नया नियम जान कर

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments