Monday, December 23, 2024
HomeFinanceATM Withdrawal New Facility : UPI के माध्यम से भी अब ATM...

ATM Withdrawal New Facility : UPI के माध्यम से भी अब ATM से निकाल सकेंगे पैसे, शुरू हुई नई सुविधा…

ATM New Cash Withdrawal Rule: बैंक ने कहा कि उसकी ICCW सुविधा का लाभ उठाकर उसके ग्राहकों के साथ भीम यूपीआई, अन्य यूपीआई एप्लिकेशन इस्तेमाल (Using BHIM UPI, other UPI apps) करने वाले अन्य प्रतिभागी बैंकों के ग्राहक भी एटीएम से नकद निकासी कर सकेंगे।

Bank of Baroda facility news: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक ऑफ बड़ौदा (BOB) ने इंटरऑपरेबल कार्डलेस कैश विड्रॉल (ICCW) सुविधा शुरू कर दी है। इसके तहत कोई ग्राहक बैंक के एटीएम से यूपीआई का इस्तेमाल कर नकद निकासी कर सकता है। यह बैंक यूपीआई के जरिये एटीएम से नकद निकासी की सुविधा देने वाला सार्वजनिक क्षेत्र का पहला बैंक है।

बैंक ने कहा कि उसकी ICCW सुविधा का लाभ उठाकर उसके ग्राहकों के साथ भीम यूपीआई, अन्य यूपीआई एप्लिकेशन  (UPI Application)  इस्तेमाल करने वाले अन्य प्रतिभागी बैंकों के ग्राहक भी एटीएम से नकद निकासी कर सकेंगे। बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम से नकद निकासी के लिए ग्राहकों को डेबिट कार्ड (Credit Card) का इस्तेमाल करने की जरूरत नहीं होगी।

How Will Work: इस सेवा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर ‘यूपीआई नकद निकासी’ का विकल्प चुनना होगा। फिर उसे निकाली जाने वाली राशि को दर्ज करने के बाद एटीएम की स्क्रीन पर एक क्यूआर कोड प्रदर्शित होगा। इस कोड को ICCW के लिए अधिकृत यूपीआई ऐप (UPI APP)का इस्तेमाल कर स्कैन करने के बाद लेनदेन के लिए अधिकृत करना होगा।

Limit up to Rs.5000: बैंक के मुख्य डिजिटल अधिकारी अखिल हांडा ने कहा कि ICCW सर्विस की पेशकश से ग्राहकों को कार्ड का इस्तेमाल किए बगैर नकद निकासी की स्वतंत्रता होगी। बैंक ऑफ बड़ौदा के एटीएम पर ग्राहक एक दिन में दो लेनदेन कर सकते हैं और एक बार में अधिकतम 5,000 रुपये की निकासी की जा सकती है।

Bank Latest Update : इस बैंक के खाताधारकों के लिए अलर्ट! 3 और 10 तारीख को ये सेवाएं रहेंगी बंद,आप का खाता तो नही है इस बैंक में…

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments