Wednesday, December 25, 2024
HomeFinanceरेल यात्रियों के लिए बुरी खबर! अगले तीन-चार दिनों में दिल्ली से...

रेल यात्रियों के लिए बुरी खबर! अगले तीन-चार दिनों में दिल्ली से चलने वाली ये ट्रेनें रहेंगी रद्द, यहाँ जानिए विवरण

Train Cancellation, Reschedule and Regulate list: गाजियाबाद-नई दिल्ट्रेली रेल खंड के आनंद विहार टर्मिनस-तिलक ब्रिज के बीच चल रहे इंजीनियरिंग काम के लिए ट्रैफिक और पावर ब्लॉक होगा. इस कारण आने वाली दिनों में कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी. यहां पर चेक करें पूरी लिस्ट.

ट्रेन कैंसिलेशन और रीशेड्यूल लिस्ट:-(Train Cancellation and Reschedule lisl) 

उत्तर रेलवे के गाजियाबाद-नई दिल्ली रेल खंड के आनन्द विहार टर्मिनस-तिलक ब्रिज के मध्य  लाइन नं. 03 एवं 04 पर इंजीनियरिंग कार्य किये जाने के लिये ट्रॉफिक एवं पावर ब्लॉक के कारण आने वाले कुछ दिनों में कई गाड़ियां प्रभावित होगी. लालकुआं से आनंद विहार जाने वाली ट्रेनें निरस्त होगी. इसके अलावा 21 मई को मऊ से आनंद विहार टर्मिनस तक जाने वाली ट्रेन को नियंत्रित किया गया है. वहीं, कई ट्रेनें इन विकास कार्य के कारण देरी से भी चलेंगी. ऐसे में यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वह स्टेशन जाने या टिकट बुकिंग से पहले शेड्यूल चेक कर लें.

Train Cancellation list: लालकुआं से चलने वाली ये ट्रेन होगी निरस्त

नॉर्थ ईस्टर्न रेलवे के ट्वीट के मुताबिक लालकुआं से 23 मई 2023 को चलने वाली लालकुआं-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस ट्रेन (15059) निरस्त होगी. आनंद विहार टर्मिनस से 23 मई 2023 को चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस-लालकुआं एक्सप्रेस ट्रेन (15060) निरस्त रहेगी. मऊ से 23 मई 2023 को चलने वाली मऊ-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (22539) निरस्त रहेगी. 24 मई 2023 को आनंद विहार  टर्मिनस से चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस- मऊ एक्सप्रेस निरस्त रहेगी.

Train Cancellation: 21 मई से 23 मई तक कैंसिल रहेंगी ये ट्रेनें

साउथ ईस्टर्न रेलवे ने ट्वीट कर बताया है कि काजीपेट-कोंडापल्ली सेक्शन के चिंतापल्ली-नेकोंडा स्टेशन के बीच थर्ड लाइन के कमिशनिंग के कारण नॉन इंटरलॉकिंग काम चल रहा है. इस कारण ये ट्रेनें कैंसिल होंगी.

ट्रेन संख्या स्टेशन ट्रेन रद्द होने की तारीख
07753 काजीपेट- दोरनाकल 21 मई 2023 से सात जून 2023
07754 दोरनाकल-  काजीपेट 21 मई 2023 से सात जून 2023
07755 विजयवाड़ा-दोरनाकल 21 मई 2023 से सात जून 2023
07756 दोरनाकल-विजयवाड़ा 21 मई 2023 से सात जून 2023
07464 विजयवाड़ा-गुंटूर 21 मई 2023 से सात जून 2023
07465 गुंटूर- विजयवाड़ा 21 मई 2023 से सात जून 2023
17660 भद्रचलम रोड-सिकंदराबाद 21 मई 2023 से सात जून 2023 तक
17659 सिकंदराबाद- भद्रचलम रोड 21 मई 2023 से सात जून 2023 तक
12713 विजयवाड़ा- सिकंदराबाद 21 मई 2023 से सात जून 2023
12714 सिकंदराबाद- विजयवाड़ा 21 मई 2023 से सात जून 2023
07091 काजीपेट-तिरुपति 23 मई 2023, 30 मई 2023, छह जून 2023
07092 तिरुपति-काजीपेट 23 मई 2023, 30 मई 2023, छह जून 2023
07185 मछलीपट्टनम-सिकंदराबाद 21 मई 2023, 28 मई 2023, 4 जून 2023
07186 सिकंदराबाद- मछलीपट्टनम 21 मई 2023, 28 मई 2023, 4 जून 2023

Train Regulate and Reschedule list: ये ट्रेनें होंगी रेगुलेट और रीशेड्यूल

21 मई 2023 को  मऊ से चलने वाली मऊ-आनंद विहार टर्मिनस एक्सप्रेस (15025) साहिबाबाद में 60 मिनट नियंत्रित की गई है. 24 मई 2023 को आनंद विहार टर्मिनस से चलने वाली आनंद विहार टर्मिनस- मुजफ्फरपुर एक्सप्रेस  (12558) आनंद विहार टर्मिनस से पुननिर्धारित कर 115 मिनट देर से शाम चार बजकर 45 मिनट पर चलेगी.

इसे भी पढे : PNB में FD कराने वालों को दिया जबरदस्त तोहफा! PNB बैंक ने बढ़ा दी ब्याज दरें, अब मिलेगा इतना ज्यादा पैसा

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments