Home Finance Balika Samridhi Yojana : इस योजना में बेटी के जन्म से लेकर...

Balika Samridhi Yojana : इस योजना में बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्चा देगी सरकार……ऐसे उठाएं फायदा….

0
Balika Samridhi Yojana : इस योजना में बेटी के जन्म से लेकर पढ़ाई तक का खर्चा देगी सरकार......ऐसे उठाएं फायदा….

Balika Samridhi Yojana : सरकार द्वारा देश की बेटियों के तरह तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं और इन योजनाओं के तहत उनके सभी तरह के खर्चे भी उठाए जा रहे हैं। आजकल बेटी के जन्म से लेकर बड़े होने तक उनकी पढ़ाई के लिए गरीब परिवार के मां-बाप अधिक खर्च नहीं उठा पाते हैं। इसमें सरकार द्वारा ऐसी योजनाएं चलाई जा रही हैं जिनके आधार पर गरीब परिवारों की बेटियों के जन्म से पालन पोषण और उनकी पढ़ाई तक का सभी खर्चा उठाया जा रहा है। आइए आपको बताते हैं इस योजना के बाद में….

बालिका समृद्धि योजना

बेटियों के जन्म को लेकर समाज और परिवार के नजरिये को बदलना ही इस योजना का उद्देश्य है। इस योजना का नाम बालिका समृद्धि योजना है जिसके तहत पहली कक्षा से ही बच्चियों को स्कॉलरशिप दी जा रही है और जब तक बच्ची कानूनी रूप से बालिग ना हो जाये तब तक उसका भरण पोषण का खर्चा भी उठाया जा रहा है। इस योजना में बच्ची की माँ को 500 रुपये की आर्थिक सहायता दी जाती है और इसका फायदा उठाने के लिए आपको कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा।

इन दस्तावेजो की है जरूरत

बालिका समृद्धि योजना (Balika Samridhi Yojana) का फायदा लेने के लिए आपको आधार कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, राशन कार्ड, बैंक पासबुक, माता-पिता का पहचान पत्र, आय प्रमाण पत्र और पासपोर्ट साइज फोटो की जरूरत है।

कैसे ले सकते है फायदा?

अगर आप बालिका समृद्धि योजना का फायदा (Balika Samridhi Yojana) लेना चाहते हैं और ग्रामीण इलाकों में रहते हैं तो आपको आंगनवाड़ी केंद्र में जाकर इसका फायदा लेना होगा। इसके अलावा अगर आप शहर में बस चुके है तो इस योजना का फायदा लेने के लिए हेल्थ फंक्शनरी में जाना होगा।

इतनी मिलती है स्कॉलरशिप

• कक्षा 1 से 3 तक – सालाना 300 रुपये

• कक्षा 4 के लिए – सालाना 500 रुपये

• कक्षा 5 के लिए – सालाना 600 रुपये

• कक्षा 6 व 7 के लिए – सालाना 700 रुपये

• कक्षा 8 के लिए – सालाना 800 रुपये

• कक्षा 9 व 10 के लिए – सालाना 1000 रुपये

IRCTC Ticket Rules : रेल यात्रियों की हो गई मौज!अब एक ही टिकट से कर सकेंगे दो दिन बाद सफर…यहाँ जाने कैसे

Exit mobile version