Thursday, December 19, 2024
HomeFinanceBank FD Rates Hike 2023 |बैंक ग्राहको की हो गई मौज! बैंक...

Bank FD Rates Hike 2023 |बैंक ग्राहको की हो गई मौज! बैंक FD रेट्स में हुआ इजाफा, अब जाने कितना मिलेंगा फायदा

Bank FD Rates 2023: अगर आपका भी बैंक में एफडी (Bank FD) कराने का प्लान है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपको एफडी कराने पर ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने अब एफडी के रेट्स में इजाफा कर दिया है.

Bank FD Rates 2023: अगर आपका भी बैंक में एफडी (Bank FD) कराने का प्लान है तो यह आपके लिए अच्छी खबर है. अब आपको एफडी कराने पर ज्यादा ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक ऑफ इंडिया (Bank of India) ने अब एफडी के रेट्स में इजाफा (FD Rates hiked) कर दिया है.

अब से ग्राहकों को एफडी पर 7 फीसदी ब्याज का फायदा मिलेगा. बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट पर इस बारे में जानकारी दी गई है. बैंक ने जानकारी देते हुए बताया है कि बढ़ी हुई ब्याज की दर 2 करोड़ रुपये से कम की एफडी पर मिलेगा.

बैंक ऑफ इंडिया ने दी जानकारी -(Bank of India gave information)

बैंक ऑफ इंडिया ने जानकारी देते हुए बताया है कि संशोधन के बाद बैंक सामान्य ग्राहकों को सात दिन से 10 वर्ष तक पूर्ण अवधि वाली जमा पर तीन फीसदी से सात फीसदी तक ब्याज मिलेगा. वहीं, बैंक एक साल की एफडी पर सीनियर सिटीजन ग्राहकों को 7.50 फीसदी और अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष से ज्यादा) को 7.65 फीसदी ब्याज का फायदा दे रही है.

अब बताओ कितना मिलेगा ब्याज का फायदा (Bank of india fixed deposits rates)

  •  7 से 14 दिन – 3 फीसदी
  • 15 से 30 दिन – 3 फीसदी
  •  31 से 45 दिन – 3 फीसदी
  •  46 से 90 दिन – 4.50 फीसदी
  •  91 से 179 दिन – 4.50 फीसदी
  •  180 से 269 दिन – 5 फीसदी
  •  270 से 1 साल से कम – 5.50 फीसदी
  •  1 साल – 7 फीसदी
  •  1 साल से लेकर 2 साल से कम – 6 फीसदी
  •  2 साल से लेकर 3 साल से कम – 6.75 फीसदी
  • 3 साल से लेकर 5 साल से कम – 6.50 फीसदी
  •  5 साल से लेकर 8 साल से कम – 6 फीसदी
  • 8 साल से लेकर 10 साल तक – 6 फीसदी

कई अन्य बैंकों ने भी बढ़ाई ब्याज दरें-(Many other banks also increased interest rates)

स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी ब्याज दरों में इजाफा कर दिया है. इसके अलावा फिनकेयर स्मॉल फाइनेंस बैंक ने भी ब्याज दरों में बदलाव कर दिया है. बैंक की नई दरें 25 मई से लागू हो गई है. बैंक सामान्य नागरिकों को 1000 दिन की एफडी पर 8.51 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रहा है.

सीनियर सिटीजन को मिल रहा 9 फीसदी ब्याज-(Senior citizens are getting 9 percent interest)

सीनियर सिटीजन की बात की जाए तो अब बैंक इन ग्राहकों को 9.11 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा मिल रहा है. 1000 दिन की एफडी पर ग्राहकों को 9 फीसदी से भी ज्यादा ब्याज का फायदा मिल रहा है. एफडी पर ज्यादा ब्याज का फायदा पाने के लिए आपको मिनिमम 5000 रुपये का डिपॉजिट करना होगा.

इसे भी पढे : Income Tax Return Form | ITR भरने वालों के लिए बेहद जरूरी खबर! अब ये फॉर्म भरना है काफी जरूरी, वरना…

Pravesh Maurya
Pravesh Maurya
Pravesh Maurya, has 6 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments