Tuesday, November 5, 2024
HomeFinanceBank FD Rates : FD पर बंपर ब्याज दे रहे हैं ये...

Bank FD Rates : FD पर बंपर ब्याज दे रहे हैं ये बैंक, निवेशकों को होगा बंपर मुनाफा- चेक डिटेल्स

Small Finance Bank FD Interest FD पर किसी को ज्यादा का फायदा ही लुभाता है। अगर आप भी एफडी में निवेश की योजना बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपके लिए नई जानकारी वाला हो सकता है। (फोटो- जागरण)

FD आपकी जमा पूंजी होती है। हर शख्स के लिए एफडी जरूरत के समय काम आने वाली बड़ी आर्थिक मदद है। एफडी के लिए हर ग्राहक को ज्यादा का फायदा ही लुभाता है। अगर आप भी एफडी के लिए अलग-अलग बैंक की लंबी लिस्ट बना रहे हैं तो ये आर्टिकल आपकी जानकारी का हो सकता है।

आरबीआई ही करता है रेगुलेट-(RBI only Regulates)

बता दें ऐसे कई स्माल फाइनेंस बैंक हैं जो एफडी पर किसी बड़े पब्लिक और प्राइवेट सेक्टर बैंक से ज्यादा इंटरेस्ट रेट ऑफर करते हैं। अच्छी बात ये है कि इन स्माल फाइनेंस बैंक को भी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा रेगुलेट किया जाता है। हालांकि किसी भी निवेश से पहले इसकी पूरी जानकारी जरूरी है।

किसी भी स्माल फाइनेंस बैंक में एफडी के लिए निवेश करने से पहले जांचना जरूरी है कि बैंक (Deposit Insurance and Credit Guarantee Corporation insurance of Rs 5 lakh)के तहत आता हो।

आपको इस आर्टिकल में अलग-अलग बैंकों के बारे में जानकारी दे रहे हैं, जहां 9.5 प्रतिशत तक एफडी इंटरेस्ट रेट मिल रहा है-

और पढ़ेंTata Group के निवेशकों को बना दिया करोड़पति! रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा Stock, जानें क्या करें निवेशक…?

एकता लघु वित्त बैंक-(Unity Small Finance Bank)

यूनिटी एसबीएस (SBS)आम ग्राहकों के लिए 7 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत से 9 प्रतिशत इंटरेस्ट ऑफर कर रही है। सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 7 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत से 9.50 प्रतिशत इंटरेस्ट ऑफर कर रही है।

1001 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ग्राहक 9 प्रतिशत और सीनियर सिटीजन 9.50 प्रतिशत तक का अधिकतम इंटरेस्ट पा सकते हैं।

सूर्योदय लघु वित्त बैंक-(Suryoday Small Finance Bank)

सूर्योदय एसबीएस आम ग्राहकों के लिए 7 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 4 प्रतिशत से 8.51 प्रतिशत इंटरेस्ट ऑफर कर रही है। सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 4.50 प्रतिशत से 8.76 प्रतिशत इंटरेस्ट अलग-अलग टाइम पीरियड की मैच्योरिटी के लिए ऑफर कर रही है। 999 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ग्राहक 8.51प्रतिशत और सीनियर सिटीजन 8.76 प्रतिशत तक का अधिकतम इंटरेस्ट पा सकते हैं।

ईएसएएफ़-(ESAF)

ESAF स्माल फाइनेंस बैंक ग्राहकों के लिए 7 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 4 प्रतिशत से 8.50 प्रतिशत इंटरेस्ट ऑफर कर रही है। सीनियर सिटीजन के लिए बैंक 7 दिन से 10 साल तक की मैच्योरिटी वाली एफडी पर 4.50 प्रतिशत से 9 प्रतिशत इंटरेस्ट ऑफर कर रही है।

999 दिन की मैच्योरिटी वाली एफडी पर ग्राहक 8.50प्रतिशत और सीनियर सिटीजन 9 प्रतिशत तक का अधिकतम इंटरेस्ट पा सकते हैं।

और पढ़ेंEPFO Higher Pension! केंद्र सरकार ने पेंशन पर जताई खुशी! 26 जून की तारीख को याद रखें, मिलेगा इतना ज्यादा पैसा

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments