Monday, January 27, 2025
HomeFinanceBank Holiday In July 2023 : जुलाई में हर दूसरे दिन बंद...

Bank Holiday In July 2023 : जुलाई में हर दूसरे दिन बंद रहेंगे बैंक, RBI ने बदली तारीख, जानें अब कब बंद रहेंगे बैंक

यह लिस्ट राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के छुट्टियों की है. वहीं, कुछ राज्यों में अलग-अलग फेस्टिवल्स पर भी बैंक बंद रहता है. इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार भी शामिल हैं.

नई दिल्ली. जून खत्म हो गया है और आज जुलाई महीने का पहला दिन है. बता दें कि हर महीने की तरह इस महीने भी बैंक में कई दिनों की छुट्टियां रहेंगी. आरबीआई यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने जुलाई महीने में रहने वाली छुट्टियों की लिस्ट जारी कर दी है. आरबीआई के अवकाश कैलेंडर के अनुसार, जुलाई 2023 के महीने में बैंक लगभग 15 दिनों तक बंद रहेंगे.

आपको बता दें कि यह लिस्ट राष्ट्रीय स्तर पर बैंकों के छुट्टियों की है. वहीं, कुछ राज्यों में अलग-अलग फेस्टिवल्स पर भी बैंक बंद रहता है. इन छुट्टियों में दूसरे और चौथे शनिवार के साथ-साथ रविवार भी शामिल हैं. इनमें से आठ छुट्टियां निगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट के तहत सूचीबद्ध हैं, जबकि शेष वीकेंड की छुट्टियां हैं.

बैंक जाने से पहले जरूर चेक कर लें लिस्ट

आप जुलाई में बैंकिंग से जुड़े किसी काम से ब्रांच जाने के लिए घर से निकलें तो पहले यह जरूर चेक कर लें कि इस दिन बैंक खुला है या नहीं. अगर उस दिन बंद रहेंगे तो आपके बैंक से जुड़े काम नहीं हो पाएंगे और आपका समय भी बर्बाद होगा. हालांकि, इन दिनों में बैंक शाखाएं बंद रहेंगी लेकिन मोबाइल और इंटरनेट बैंकिंग हमेशा की तरह चालू रहेंगी. ऐसे में ग्राहक ऑनलाइन माध्यम से लेनदेन कर सकते हैं.

ये रही जुलाई 2023 में बैंकों में रहने रहने वाली छुट्टियों की पूरी लिस्ट. आप इस महीने बैंक जाने से पहले एक बार ये लिस्ट जरूर चेक कर लें, ताकि आप बेवजह परेशान न हो और वक्त बर्बाद न हो.

  • 2 जुलाई 2023: रविवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 5 जुलाई: गुरु हरगोबिंद जी की जयंती के कारण श्रीनगर, जम्मू में बैंक बंद रहेंगे.
  • 6 जुलाई: एमएचआईपी दिवस के कारण आइजोल में बैंक बंद रहेंगे.
  • 8 जुलाई: महीने के दूसरे शनिवार के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 9 जुलाई: रविवार के देशभर बैंक बंद रहेंगे.
  • 11 जुलाई: केर पूजा के कारण अगरतला में बैंक बंद रहेंगे.
  • 13 जुलाई: भानु जयंती के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
  • 16 जुलाई: रविवार के कारण बंद रहेंगे.
  • 17 जुलाई: यू टिरोट सिंग डे के कारण शिलांग में बैंक बंद रहेंगे.
  • 21 जुलाई: द्रुक्पा त्शे-ज़ी के कारण गंगटोक में बैंक बंद रहेंगे.
  • 22 जुलाई: चौथा शनिवार
  • 23 जुलाई: रविवार के चलते बंद रहेंगे.
  • 28 जुलाई: आशूरा के कारण जम्मू और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 29 जुलाई 2023:  मुहर्रम (ताजिया) के अवसर पर नई दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, चेन्नई, बेंगलुरु, भोपाल, लखनऊ, आंध्र प्रदेश, हैदराबाद, तेलंगाना, रायपुर, जयपुर, कानपुर, नागपुर, बेलापुर, आइजोल, शिमला, पटना, अगरतला, रांची में बैंक बंद रहेंगे.
  • 30 जुलाई: रविवार के कारण देश भर में बैंक बंद रहेंगे.

Jharkhand News! एक बुजुर्ग पर समाज के लोगों ने छेड़खानी का आरोप लगा के मुंह पर पोती कालिख, फिर जूतों की माला पहनाकर घुमाया, 3 गिरफ्तार

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments