Home Ranchi Bank Holiday in July: निपटा लें जरूरी काम! झारखंड की राजधानी रांची...

Bank Holiday in July: निपटा लें जरूरी काम! झारखंड की राजधानी रांची में अगले महीना जुलाई में कुल 8 दिन बंद रहेंगे बैंक

0
Bank Holiday in July: निपटा लें जरूरी काम! झारखंड की राजधानी रांची में अगले महीना जुलाई में कुल 8 दिन बंद रहेंगे बैंक

Ranchi News: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, झारखंड की राजधानी रांची में अगले महीना जुलाई में कुल 8 दिन बैंक बंद रहेंगे. जिनमें सेकंड शनिवार और रविवार भी शामिल है. हालांकि लोग इस दौरान ऑनलाइन बैंक सर्विस का लाभ उठा पाएंगे.

जुलाई के महीने में बैंकों की हॉलिडे लिस्ट आ चुकी है, इसलिए घर से बाहर अगर बैंक का काम निपटाने जा रहे हैं, तो एक बार इस खबर को जरूर पढ़ लें. ऐसा ना हो कि बैंक पहुंचते ही बाहर ताला लटका मिल जाए और आपका काम बीच में ही अटक जाए.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी हॉलिडे लिस्ट के अनुसार, झारखंड की राजधानी रांची में अगले महीना जुलाई में कुल 8 दिन बैंक बंद रहेंगे. इनमें सेकंड शनिवार और रविवार भी शामिल है. हालांकि लोग इस दौरान ऑनलाइन बैंक सर्विस का लाभ उठा पाएंगे

इन दिन बैंक रहेगी बंद

रांची में जुलाई के महीना में कुल 8 दिन बैंक बंद रहेंगे. 2, 9, 16, 23 व 30 जुलाई रविवार पड़ रहा है. 8 और 22 जुलाई सेकंड और फोर्थ सैटरडे है. वहीं, 29 जुलाई को मोहर्रम का पर्व है, जिसके चलते बैंकों की हॉलिडे है. अगर होलीडे के दिन कोई जरूरी काम है तो आप एटीएम, इंटरनेट बैंकिंग, नेट बैंकिंग और अन्य सेवाओं का इस्तेमाल कर घर बैठे अपने बैंकिंग से जुड़े कामों को निपटा सकते हैं या फिर यूपीआई की मदद भी पैसों के लेन-देन के लिए ले सकते हैं.

ऐसे चेक करें हॉलिडे लिस्ट

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) विभिन्न राज्यों और आयोजनों के आधार पर अपनी बैंक होलीडे लिस्ट तैयार करती है और इसे अपनी बेवसाइट पर अपडेट करती है. आप अपने मोबाइल पर इस लिंक ( https://www.rbi.org.in/Scripts/HolidayMatrixDisplay.aspx) पर क्लिक करके भी महीने के हर बैंक हॉलिडे के बारे में जान सकते हैं.

Jharkhand Latest Update ! रांची के आदिवासी लड़के का अमेरिका के 5 स्टार होटल में प्लेसमेंट, 18 लाख है पैकेज….जाने कैसे हुआ सिलेक्ट

Exit mobile version