Home Finance Bank Holidays Alert : निपटा लें बैंक के जरूरी काम! अगस्त में...

Bank Holidays Alert : निपटा लें बैंक के जरूरी काम! अगस्त में 14 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें लिस्ट

0
Bank Holidays: Banks will remain closed for 10 days in Jharkhand in the month of June, see the complete list of holidays here

Bank Holidays in August 2023: जुलाई का महीना ख़त्म होने को है. इसके बाद अगस्त शुरू हो जाएगा. अगले महीने यानि आज बैंकों में बंपर छुट्टियां होने वाली हैं।

अगस्त 2023, जिसके कारण ग्राहकों के बैंक से जुड़े काम प्रभावित हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपको भी बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो इसे जल्द से जल्द निपटा लें। बैंक का काम निपटाने से पहले एक बार छुट्टियों की लिस्ट (Bank Holidays August 2023) जरूर देख लें।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशों के अनुसार, राज्य विशेष के आधार पर सभी सार्वजनिक छुट्टियों और कुछ क्षेत्रीय छुट्टियों पर बैंक बंद रहेंगे। क्षेत्रीय छुट्टियाँ राज्य सरकार द्वारा तय की जाती हैं।

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार, अगले महीने कुल 14 छुट्टियां होंगी। इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां भी शामिल हैं. दरअसल, अगस्त महीने में 4 रविवार हैं। इसके साथ ही दूसरे और चौथे रविवार को भी बैंक की छुट्टी रहती है यानी पूरे देश में ये 6 छुट्टियां तय हैं. ऐसे में आइए जानते हैं कि अगले महीने कब-कब बैंक बंद रहने वाले हैं।

अगस्त 2023 में कब बंद रहेंगे बैंक?

  • 6 अगस्त 2023 – रविवार
  • 8 अगस्त 2023 – टेंडोंग लो रम फाट
  • 12 अगस्त 2023- दूसरा शनिवार
  • 13 अगस्त 2023 – रविवार
  • 15 अगस्त 2023 – स्वतंत्रता दिवस
  • 16 अगस्त 2023 – फ़ारसी नव वर्ष (शाही)
  • 18 अगस्त 2023 – श्रीमंत शंकरदेव की तिथि
  • 20 अगस्त 2023 – रविवार
  • 26 अगस्त 2023- चौथा शनिवार
  • 27 अगस्त 2023 – रविवार
  • 28 अगस्त 2023- पहला ओणम
  • 29 अगस्त 2023 – तिरुवोनम
  • 30 अगस्त 2023- रक्षा बंधन
  • 31 अगस्त 2023 – रक्षा बंधन/श्री नारायण गुरु जयंती/पंग-लहबसोल

काम ऑनलाइन किया जा सकता है

बैंक बंद होने के बाद भी ग्राहक कई तरह के काम डिजिटल तरीके से कर सकते हैं. बैंक की छुट्टियों का यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग (UPI Mobile Banking) , इंटरनेट बैंकिंग जैसी डिजिटल सेवाओं पर कोई असर नहीं पड़ता है। ऐसे में अगर आपका कोई भी काम जो डिजिटल तरीके से किया जा सकता है तो उस पर छुट्टियों का कोई असर नहीं पड़ेगा. आप अपना काम आराम से निपटा सकते हैं.

गाड़ी चालक के लिए बड़ी खबर! इन पार्ट्स को मॉडिफाई कराने पर कटता है भारी चालान, तुरंत जान लें नियम

Exit mobile version