Home Finance Bank Locker : आप भी लेना चाहते हैं बैंक लॉकर? तो जान...

Bank Locker : आप भी लेना चाहते हैं बैंक लॉकर? तो जान ले लॉकर के किराये से लेकर….. पूरा डिटेल्स

0
Bank Locker : Big News! Important things are kept in the bank locker, then do this work immediately, otherwise life’s savings can be lost.

Bank Locker : आज के समय में सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए हर कोई बैंक लॉकर जरूर लेता है और उसका उपयोग करता है। लेकिन आपने कभी लॉकर नहीं लिया है और लेना है तो उसकी क्या प्रोसेस है उसके बारे में आज जानते है।

कैसे ले सकते है लॉकर

जिस बैंक में लॉकर ले रहे है उसमें खाता हो, लॉकर प्राप्त करने के लिए आपको बैंक से मैमोरंडम ऑफ लैटिंग साइन करना होता है। इसमें आपको लॉकर इस्तेमाल करने से जुड़े सभी नियमों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

कितना होगा लॉकर का किराया

इसके साथ ही आपको लॉकर का किराया भी देना होगा। आप मेट्रो, अर्बन, सेमी अर्बन और ग्रामीण इलाकों में रहते है तो उसके हिसाब से ही आपका किराया लगेगा।

लॉकर के साइज और शहर के हिसाब से यह किराया 1,500 से 20,000 के बीच हो सकता है। किराया के अलावा रजिस्ट्रेशन फीस, रेंट ओवर ड्यू चार्ज आदि के नाम पर शुरुआती समय में कई और चार्ज भी लग सकते है।

Bank Holiday Alert : फटाफट निपटा लें जरूरी काम, जुलाई में इतने दिन बंद रहेंगे बैंक, यहाँ देखें पूरी लिस्ट

Exit mobile version