Sunday, December 22, 2024
HomeJOBBank Recruitment 2023 : बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! IDBI...

Bank Recruitment 2023 : बैंक में नौकरी पाने का सुनहरा मौका! IDBI से लेकर SBI तक में निकली है नौकरी, एज लिमिट से लेकर लास्ट डेट तक, पढ़ें डिटेल

How To Prepare For Bank Exams 2023: आईबीपीएस आरआरबी ने 8000 से ज्यादा पद पर भर्ती निकाली है. इसी प्रकार एसबीआई से लेकर आईडीबीआई तक बहुत से बैंको में नौकरी निकली है. इनके लिए सेलेक्शन का प्रोसेस अलग-अलग है पर एक चीज कॉमन है कि सभी में लिखित परीक्षा के माध्यम से ही पहले चरण का सेलेक्शन होगा. हर बैंक के नियमों में कुछ-कुछ बदलाव हो सकता है लेकिन मोटे तौर पर इन परीक्षाओं के लिए तैयारी ऐसे की जा सकती है.

सबसे पहले देखें सिलेबस

किसी भी बैंक के लिए अप्लाई किया हो, सबसे पहले देखें कि उसका सिलेबस क्या है. उसके बाद सेक्शन के हिसाब से ये देखें कि किसे कितना वेटेज दिया गया है. उसी हिसाब से टाइम-टेबल बनाएं और तैयारी शुरू करें. जिस सेक्शन से ज्यादा सवाल आने हों, उसे ज्यादा वेटेज दें.

मॉक टेस्ट दें और समय के अंदर पेपर पूरा करें

तैयारी कुछ आगे बढ़ते ही सबसे पहले मॉक टेस्ट दें. इनसे आपको पता चलेगा कि आपका कौन सा एरिया कमजोर है और किसमें ज्यादा मेहनत की जरूरत है. उसी हिसाब से तैयारी आगे बढ़ाएं. नेट पर क्विज दी होती हैं जिनमें टाइमर भी होता है. इनकी मदद से तैयारी कर सकते हैं.

टेस्ट सीरीज कर सकती हैं मदद

जब तैयारी एक लेवल पर पहुंच जाए तो टेस्ट सीरीज सॉल्व करें. पिछले साल के क्वैश्चन पेपर देखें और पेपर पैटर्न से लेकर ये चेक करें कि किस तरह के सवाल ज्यादा पूछे जाते हैं. दिनों को टाइम-टेबल बनाकर बांट लें और तय कर लें कि किस सेक्शन को कितना समय या इंपॉर्टेंस देनी है.

इंटरव्य में इन बातों का रखें ध्यान

जहां से कॉल आए उस बैंक का पूरा बैकग्राउंड पता कर लें और फिर ही आगे बढ़ें. इसके साथ ही बैंकिंग सेक्टर से जुड़े कुछ कॉमन टर्म जैसे रेपो रेट, रिवर्स रेपो रेट, आरटीजीएस, इन्फलेशन वगैरह के बारे में पता कर लें. बैंक इंटरव्यू में जनरल नॉलेज और करेंट अफेयर्स से संबंधित कई प्रश्न पूछे जाते हैं. अपनी तैयारी पक्की रखें. बैंक कि खबरों और फाइनेंस से रिलेटेड खबरों पर खास ध्यान दें. बेहतर होगा इंग्लिश के न्यूज पेपर पढ़ें.

7th pay commission : कर्मचारियों के हो गए मालामाल! इस महीने खाते में आयेगी मोटी रकम, DA में हुआ इतना इजाफा

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments