Wednesday, November 6, 2024
HomeFinanceBanks Guideline for 2000 Notes Exchange| SBI समेत 5 बैंकों ने 2000...

Banks Guideline for 2000 Notes Exchange| SBI समेत 5 बैंकों ने 2000 के नोट बदलने के लिए गाइडलाइंस जारी किया…आप का जानना है जरूरी

Banks Guideline for 2000 Notes Exchange : 2000 रुपये का नोट रखने वाला कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक शाखा में अन्य मूल्यवर्ग के साथ बदल सकता है. एचडीएफसी, एसबीआई, पीएनबी समेत 5 बैंकों ने इसको लेकर गाइडलाइन जारी की है.

आरबीआई (RBI) के अनुसार 23 मई 2023 से 2000 रुपये का नोट रखने वाला कोई कोई भी व्यक्ति किसी भी बैंक शाखा में अन्य मूल्यवर्ग के साथ बदल सकता है. जबकि, अपने बैंक में वह जमा भी कर सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने कहा है कि 2000 रुपए के नोट 30 सितंबर 2023 के बाद भी लीगल टेंडर माने जाएंगे. नोट बदलने को लेकर एचडीएफसी, एसबीआई, पीएनबी, साउथ इंडियन बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ने स्पष्टीकरण (How To Exchange Rs 2000 Notes) जारी किया है.

आरबीआई (RBI) की 22 मई 2023 को जारी सर्कुलर के अनुसार बैंकों के काउंटर पर 2000 रुपये के नोटों के आदान-प्रदान की सुविधा जनता को सामान्य तरीके से प्रदान की जाएगी. गर्मियों के मौसम को ध्यान में रखते हुए बैंक शाखाओं में उचित बुनियादी ढांचा जैसे छायादार वेटिंग रूम, पेयजल की सुविधा आदि प्रदान करने की भी सलाह आरबीआई ने दी है.

भारतीय स्टेट बैंक-(Bharti State Bank) 

सबसे बड़े सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI 2000 Notes Change Guideline) ने कहा है कि वह ग्राहकों को 2000 रुपये के 10 नोट यानी 20,000 रुपये तक बदलने की अनुमति दे रहा है. इसके लिए ग्राहकों से कोई पर्ची या फॉर्म नहीं मांगा जाएगा. एसबीआई (SBI) ने कहा कि यह निर्णय लिया गया है कि जनता को रु. 2000/- मूल्यवर्ग के बैंक नोटों को एक्सचेंज करने की सुविधा एक समय में रु. 20000/- की सीमा तक बिना किसी मांग पर्ची के दी जाएगी.

पंजाब नेशनल बैंक-(Panjab National Bank) 

पंजाब नेशनल बैंक (PNB 2000 Notes Exchange Rule) के एक प्रतिनिधि के अनुसार यदि आप 2,000 रुपये के नोटों का आदान-प्रदान कर रहे हैं, तो आपको बैंक शाखा में आधार कार्ड जैसे सरकार द्वारा जारी किसी भी पहचान दस्तावेज को पेश करने की आवश्यकता नहीं है. पंजाब नेशनल बैंक ने ऑफिशियल गाइडलाइन जारी (Punjab National Bank issued official guideline) कर कहा है कि किसी भी आधार कार्ड, आधिकारिक सत्यापित दस्तावेज या फिर किसी भी फॉर्म को भरने की आवश्यकता नहीं है, ऐसा निर्देश पंजाब नेशनल बैंक की सभी शाखाओं को वर्तमान में दिया गया है.

साउथ इंडियन बैंक-(South Indian Bank)

टाइम्स ऑफ इंडिया के अनुसार निजी क्षेत्र के साउथ इंडियन बैंक (South Indian Bank 2000 Notes Change Guide) ) के जो ग्राहक नहीं हैं वह मंगलवार से सभी शाखाओं में 2,000 रुपये के नोट बदल सकते हैं. लेकिन, वे आधिकारिक रूप से वैध दस्तावेज (OVD) प्रस्तुत करेंगे. इसी तरह गैर-केवाईसी वाले ग्राहकों के लिए भी यही नियम लागू होगा. केरल में साउथ इंडियन बैंक का मुख्यालय है और देशभर में बैंक की 940 शाखाएं हैं.

एचडीएफसी बैंक-(HDFC Bank)

एचडीएफसी बैंक (How to Exchange Notes in HDFC Bank ) ने कहा कि हम 23 मई 2023 से 30 सितंबर 2023 तक किसी भी एचडीएफसी बैंक शाखा में परेशानी मुक्त नोट बदलने की सेवा प्रदान कर रहे हैं. आप अपने 2000 रुपये के नोटों को प्रति दिन की सीमा 20,000 के साथ बदल सकते हैं. एचडीएफसी बैंक ने अपने ग्राहकों को इसके संबंध में ईमेल भी जारी किया है.

कोटक महिंद्रा बैंक-(Kotak Mahindra Bank) 

रिपोर्ट के अनुसार कोटक महिंद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank Notes Exchange Steps) ने कहा है कि वे 2,000 रुपये के नोट बदलने के मामले में गैर-खाताधारकों के लिए फॉर्म/आईडी प्रूफ मांग रहे हैं.

नोट एक्सचेंज लिमिट-(Note Exchange Limit)

आरबीआई के अनुसार एक समय में 2000 रुपये के नोट को बदलने की सीमा 20000 रुपये है. यानी कोई भी 10 नोट बदल सकेगा. 30 सितंबर तक यह सुविधा जारी रहेगी.

इसे भी पढे : JAC Result 2023: झारखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं साइंस के रिजल्ट जारी! यहां से चेक कर सकते है अपने परिणाम….!

Pravesh Maurya
Pravesh Maurya
Pravesh Maurya, has 6 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments