Bokaro News : फाइनल ईयर के तैयारी कर रहे छात्रों को निकिता ने सुझाव दिया है कि अगर वह अपने विषयों पर निरंतर ध्यान से पढ़ें और नोट्स को रिवीजन करे तो वह परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.
बोकारो की मेधावी छात्रा निकिता ने एमए पॉलिटिकल साइंस में गोल्ड मेडल हासिल कर टॉपर होने का गौरव प्राप्त किया है. नालंदा ओपन विश्वविद्यालय के 16वें दीक्षांत समारोह में बिहार के राज्यपाल राजेंद्र आलेंकर द्वारा निकिता को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया गया. इस समारोह में 16 छात्रा और 11 छात्र को सम्मानित किया गया.
5 से 6 घंटे पढ़ाई करती हैं निकिता
लोकल 18 झारखंड से बातचीत में निकिता ने बताया कि वह अपनी परीक्षा के परिणाम से काफी खुश है. उनका लक्ष्य आईएएस सिविल सर्विसेज को ज्वाइन कर देश की सेवा करना है. परीक्षा की तैयारियों को लेकर निकिता ने बताया कि वह रोजाना पांच से छह घंटे पढ़ाई करती है. फाइनल ईयर के तैयारी कर रहे छात्रों को निकिता ने सुझाव दिया है कि अगर वह अपने विषयों पर निरंतर ध्यान से पढ़ें और नोट्स को रिवीजन करे तो वह परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त कर सकते हैं.
पॉलिटिकल साइंस से पहले बी.काम की रही छात्रा
निकिता ने बताया कि उनके लिए पॉलिटिकल साइंस की पढ़ाई काफी चुनौतीपूर्ण थी क्योंकि इससे पूर्व वह कॉमर्स की छात्रा थी. जिस कारण उन्हें अधिक मेहनत करनी पड़ी. निकिता बोकारो के सेक्टर 9 की रहने वाली है. उन्होंने अपने शुरुआती पढ़ाई बोकारो के सेक्टर 4 एमजीएम विद्यालय से पूरी की है. उसके बाद वर्ष 2020 में बीकॉम कि पढ़ाई बोकारो स्टील सिटी कॉलेज सेक्टर 6 में पूरा किया.
दादाजी रह चुके है बिहार सरकार में मंत्री
पारिवारिक पृष्ठभूमि को लेकर निकिता ने बताया कि उनके दादाजी स्वर्गीय अकलू राम महतो संयुक्त बिहार राज्य के मंत्री रहे चुके हैं. उनके पिता ज्ञान प्रकाश बिजनेसमैन है. वहीं उनकी माता माया देवी गृहिणी है. निकिता के पिता ज्ञान प्रकाश ने बताया कि वह अपनी बेटी की सफलता से बहुत खुश है. उनका आशीर्वाद है कि वह इसी तरह मेहनत करें और हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करें.
भविष्य में राजनीति में आने के सवाल पर निकिता ने बताया कि फि़लहाल अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करना चाहती है. अगर भविष्य में राजनीति में मौका मिलता है तो देश की सेवा जरूर करना चाहूंगी.