Home Finance Cement Price Cut : घर बनवाने वालो के लिए खुशखबरी! 30 रुपये...

Cement Price Cut : घर बनवाने वालो के लिए खुशखबरी! 30 रुपये सस्‍ता हुआ सीमेंट..यहाँ जाने लेटेस्ट रेट

0
Cement Price Cut : घर बनवाने वालो के लिए खुशखबरी! 30 रुपये सस्‍ता हुआ सीमेंट..यहाँ जाने लेटेस्ट रेट

Cement company share price: तमिलनाडु में सीमेंट के प्रति बैग पर 20 रुपये की कमी की गई है. तमिलनाडु के अलावा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी सीमेंट के रेट में कमी हुई है. आंध्र प्रदेश में भी एक बोरी पर 20 से 30 रुपये की कटौती हुई है.

cement price: अगर आप घर बना रहे हैं या घर बनाने का प्‍लान कर रहे हैं तो यह खबर आपको खुश कर देगी. जी हां, सीमेंट कंपन‍ियों की तरफ से रेट में कटौती की गई है. नए अपडेट के तहत सीमेंट कंपन‍ियों ने कुछ क्षेत्र व‍िशेष में सीमेंट पर 30 रुपये बैग तक कम क‍िए हैं. जानकारी के अनुसार मांग में कमी के कारण सीमेंट कंपन‍ियों ने रेट में कमी की है. कीमत में कमी से इसका फायदा चुनिंदा राज्य के लोगों को मिलेगा.

तमिलनाडु में प्रति बैग पर 20 रुपये की कमी

सीमेंट कंपनियों ने दक्षिण भारत के कुछ राज्‍यों में सीमेंट के रेट में कटौती की है. इसके तहत आंध्र प्रदेश, तेलंगाना और तमिलनाडु में सीमेंट के रेट कम हुए हैं. तमिलनाडु में सीमेंट के प्रति बैग पर 20 रुपये की कमी की गई है. तमिलनाडु के अलावा आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भी सीमेंट के रेट में कमी हुई है. आंध्र प्रदेश में भी एक बोरी पर 20 से 30 रुपये की कटौती हुई है. तेलंगाना के बाजार में भी रेट इसी तरह कम हुए हैं.

जानकारी के अनुसार सीमेंट कंपनियों ने कमजोर मांग के चलते दाम में कटौती की है. मांग में ग‍िरावट से सीमेंट कंपन‍ियों के पास स्‍टॉक बढ़ गया है. स्‍टॉक को क्‍लीयर करने के ल‍िए सीमेंट कंपन‍ियों ने दाम कम क‍िए हैं. कमजोर डिमांड के साथ कंप्‍टीशन भी एक बड़ा कारण है, ज‍िसकी वजह से सीमेंट के दाम में कटौती हुई है. द‍िल्‍ली के बाजार में सीमेंट का रेट प्रत‍ि बोरी 400 रुपये है.

World Cup Date 2023: वर्ल्ड कप के शेड्यूल को लेकर आया ICC का बड़ा अपडेट, इस दिन जारी होगा पूरा शेड्यूल

Exit mobile version