Home Finance Central Employee Salary Hike 2023 : खुशखबरी! DA के अलावा बेसिक वेतन...

Central Employee Salary Hike 2023 : खुशखबरी! DA के अलावा बेसिक वेतन में भारी वृद्धि संभव, जानें खाते में कितना बढ़ेगा पैसे

0
Central Employee Salary Hike 2023 : खुशखबरी! DA के अलावा बेसिक वेतन में भारी वृद्धि संभव, जानें खाते में कितना बढ़ेगा पैसे

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 अंत से पहले मोदी सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। इससे बेसिक सैलरी ₹18000 से बढ़कर 21000 या 26000 हो सकती है। चुंकी 2024 में चुनाव होने है, ऐसे में फिटमेंट फैक्टर को 2026 से लागू किया जा सकता है ,इससे सैलरी में ढ़ाई गुना वृद्धि होगी।

Central Employee Salary Hike 2023 : आगामी चुनावों से पहले केंद्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों को एक खुशखबरी मिल सकती है। खबर है कि जुलाई में महंगाई भत्ता वृद्धि  अलावा मोदी सरकार फिटमेंट फैक्टर की दरों में भी संशोधन कर सकती है।अगर ऐसा हुआ तो कर्मचारियों की बेसिक सैलरी 18000 से बढ़कर 26000 हो जाएगी और इसका लाभ 52 लाख कर्मियों को मिलेगा। हालांकि इसको लेकर अभी कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है और ना ही सरकार की तरफ से कोई बयान सामने आया है।

बेसिक सैलरी हो सकती है 26000-(Basic salary can be 26000)

दरअसल, वर्तमान में फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुना है और लंबे समय से केन्द्रीय कर्मचारी इसे  3.68 फीसदी तक बढ़ाने की मांग कर रहे है, ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि आगामी चुनाव से पहले कर्मचारियों की इस मांग पर विचार किया जा सकता है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2023 अंत से पहले मोदी सरकार फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाने पर कोई बड़ा फैसला ले सकती है। इससे बेसिक सैलरी ₹18000 से बढ़कर 21000 या 26000 हो सकती है। चुंकी 2024 में चुनाव होने है, ऐसे में फिटमेंट फैक्टर को 2026 से लागू किया जा सकता है ,इससे सैलरी में ढ़ाई गुना वृद्धि होगी।

आखरी बार 2016 में बढ़ा था फिटमेंट फैक्टर-(The last time the fitment factor was increased in 2016)

बता दे कि 2016 में फिटमेंट फैक्टर को बढ़ाया गया था और तभी सातवें वेतन आयोग भी लागू हुआ था। इसके बाद कर्मचारियों की न्यूनतम सैलरी ₹6000 से बढ़कर ₹18000 हो गई थी।  सातवें वेतन आयोग के तहत फिटमेंट फैक्टर 2.57 गुना तय है, इसका मतलब है कि जब फिटमेंट फैक्टर बढ़ता है तो सैलरी भी बढ़ेगी, क्योंकि भत्तों जैसे महंगाई भत्ता, यात्रा भत्ता, हाउस रेंट अलाउंस, बेसिक सैलरी को फिटमेंट फैक्टर से गुणा करके कुल सैलरी निकाली जाती है।

कितनी बढेगी सैलरी-(How much salary will increase)

  • उदाहरण के तौर पर, यदि किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 18,000 रुपए है, तो भत्तों को छोड़कर उसकी सैलरी 18,000 X 2.57= 46,260 रुपए का लाभ होगा।
  • वर्तमान में 4200 रुपये ग्रेड पे के कर्मचारी को बेसिक सैलरी के रूप 15,500 रुपये मिलते हैं। इस तरह केंद्रीय कर्मी का कुल वेतन वेतन 15,500X2.57 रुपये या 39,835 रुपये होगा।
  • 3.68 होने पर सैलरी 95,680 रुपये (26000 X 3.68 = 95,680, 49,420 का लाभ) हो जाएगी।
  • 3 गुना होने पर सैलरी 21000 X 3 = 63,000 रुपये होगी।

SBI Recruitment 2023: नौकरी पाने का सुनहरा मौका! स्टेट बैंक में निकली है कई पदों पर भर्तियां, 21 जून से पहले करें आवेदन, सैलरी 60,000 ₹ से ज्यादा मिलगी- देखे डिटेल्स

Exit mobile version