Home Finance Cheque Payment Big Update | जरूरी खबर! Cheque Payment करते हैं तो...

Cheque Payment Big Update | जरूरी खबर! Cheque Payment करते हैं तो जान लीजिए ये 4 बातें, वरना जाएंगे जेल

0
Cheque Payment Big Update | जरूरी खबर! Cheque Payment करते हैं तो जान लीजिए ये 4 बातें, वरना जाएंगे जेल

Cheque Payment: अगर आप चेक से पेमेंट (Cheque Payment) करते हैं तो आपके लिए कुछ बातें जानना बेहद जरूरी है. क्योंकि चेक भरते समय एक छोटी सी भी गलती आपको परेशान कर सकती है. छोटी सी भी गलती से आपका चेक बाउंस करा सकती है. यानी वह कैश नहीं होगा और आपका काम रूक जाएगा साथ ही इस पर आपको जुर्माना भी देना पड़ जाएगा.

Cheque Payment करने में गलती होने पर 4 बातें जान लीजिए-(Know 4 things if there is a mistake in Cheque payment)

जाना पड़ सकता है जेल-(May have to go to jail)

अगर आपका चेक बाउंस होता है तो इसके लिए आपको फाइन भरना पड़ता है और बैंक आपके अकाउंट से पैसे काट लेती है. वहीं, कुछ परिस्थियों में ये आपराधिक हो जाता है और आपको जेल भी जाना पड़ सकता है.

अकाउंट में होने चाहिए पैसे-(Money should be in the account)

चेक काटते समय आप चेक में पेमेंट की राशि अपने अकाउंट देखकर भरें. क्योंकि जितनी राशि आप भर रहे हैं आपके अकाउंट में उतने पैसे होने चाहिए.

चेक बाउंस पर कितना जुर्माना-(how much fine on check bounce)

चेक बाउंस होने पर आपका जुर्माना 150 रुपये से लेकर 800 रुपये तक हो सकता है. कभी-कभी तो ये जुर्माना आपकी भरी हुई राशि से दोगुना भी हो सकता है.

किन बातों का रखें ध्यान-(What to keep in mind)

आपको बता दें कि कई कारणों से चेक बाउंस हो जाता है. जैसे अकाउंट में बैलेंस न होना या कम होना, सिग्नेचर बदलना, शब्द लिखने में गलती, अकाउंट नंबर में गलती या फिर चेक पर ओवर राइटिंग. इसके अलावा चेक की समय सीमा समाप्त होना या चेककर्ता का अकाउंट बंद होना या फिर चेक पर कंपनी की मुहर न होना की वजहों से भी चेक बाउंस हो सकता है.

New Rules in June, 2023 | आज की बड़ी खबर! क्या सस्ता, क्या महंगा? आज से हुए ये बड़े बदलाव, जानें कहां फायदा, कहां नुकसान

Exit mobile version