Tuesday, November 5, 2024
HomeFinanceCUET UG 2023 Guidelines : CUET Exams देने जाने से पहले जरूर...

CUET UG 2023 Guidelines : CUET Exams देने जाने से पहले जरूर बात! अपने साथ जरूर ले जाना पड़ेगा ये आईटम

CUET UG 2023 Guidelines: कल यानी 21 मई से सीयूईटी यूजी परीक्षा 2023 की शुरुआत हो रही है. एग्जाम के लिए क्या गाइडलाइंस फॉलो करनी है, क्या साथ ले जाना है क्या नहीं. यहां जानें जरूरी डिटेल.

CUET UG 2023 Exam Day Important Instructions: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कल यानी 21 मई दिन रविवार से सीयूईटी यूजी परीक्षा 2023 का आयोजन करेगी. कल से एग्जाम शुरू हो रहे हैं जो 31 मई तक चलेंगे. विषय के हिसाब से कैंडिडटे्स के लिए परीक्षा का आयोजन होगा. शुरुआती दिनों की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड भी रिलीज कर दिए गए हैं. एग्जाम सिटी इंटिमेशन स्लिप पहले ही जारी हो चुकी है. कल एग्जाम देने जाने से पहले जान लीजिए कि परीक्षा के लिए क्या निर्दश जारी हुए हैं. किन बातों का ध्यान रखना है, क्या करना है और क्या नहीं करना.

अपने साथ जरूर ले जाएं ये आइटम-(Do take this item with you)

  • सबसे पहले तो एडमिट कार्ड ही निकालकर सामने रख लें. इसके बिना आपको प्रवेश नहीं मिलेगा. एडमिट कार्ड में दिए रिपोर्टिंग टाइम पर पहुंच जाएं.
  • अफने साथ एनटीए की वेबसाइट से डाउनलोड किया सेल्फ डिक्लयरेशन फॉर्म (अंडरटेकिंग) जरूर ले जाए. इसका एक साफ ए4 साइज पेपर पर प्रिंट निकालकर ले जाएं.
  • एक ओरिजिनिल फोटो आईडी साथ रखें जैसे आधार कार्ड, कॉलेज आइडेंटिफिकेशन, ड्राइविंग लाइसेंस, पासपोर्ट, पैनकार्ड आदि.
  • एक ट्रांसपेरेंट वॉटर बॉटल कैरी कर सकते हैं.
  • ब्लॉक बॉल प्वॉइंट पेन साथ ले जाएं और हाथ में सिंपल घड़ी बांध लें.

ये सामान साथ न ले जाएं-(do not take these items with you)

  • पेंसिल, इरेजर
  • पेन करेक्टर
  • कैलकुलेटर
  • लॉगर्थिम टेबल
  • मोबाइल फोन
  • इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स
  • स्मार्ट वॉच
  • ज्यूलरी

इन बातों का रखें ध्यान-(keep these things in mind)

एग्जाम के लिए जाते समय सिंपल कपड़े और फुटवियर का चुनाव करें. बहुत लेयर वाले कपड़े और हाई हील वाले, मोटे सोल वाले ऐसे फुटवियर न पहनें. कपड़े और जूते दोनों ही बहुत फैंसी और बड़े बटन वाले न हों. सेंटर पर फ्रेश मास्क दिया जाएगा वहीं इस्तेमाल करें. अपना मास्क अंदर नहीं ले जा पाएंगे.

एग्जाम हॉल में रफ वर्क के लिए ब्लैंक पेपर शीट मिलेंगी. इस पर अपना नाम रोल नंबर वगैरह लिखने के बाद ही इस्तेमाल करें और एग्जाम खत्म होने के बाद एग्जामिनर को ये देकर ही जाएं.

यहां देखें जरूरी गाइडलाइंस-(See important guidelines here)

  • एग्जाम से एस ये दो घंटे पहले ही सेंटर पहुंच जाएं. एग्जाम शुरू होने के आधा घंटा पहले लास्ट एंट्री होगी.
  • एग्जाम पूरा होने से पहले परीक्षा हॉल नहीं छोड़ सकते.
  • अपना सेंटर एक दिन पहले ही पता कर लें. वहां कैसे पहुंचना है, ट्रैफिक कैसा होता है सारी जानकारी कर लें.
  • चेकिंग वगैरह के लिए सेंटर पर समय से पहले पहुंचें.
  • पेपर शुरू करने से पहले सारे निर्देश ध्यान से पढ़ लें.
  • एडमिट कार्ड पर दिए निर्देश भी ध्यान से देख लें.

इसे भी पढे : निवेशकों की हो गई चाँदी : FD पर 9% से ज्यादा ब्याज! ये बैंक लेकर आए हैं धमाकेदार ऑफर

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments