Home Finance DA Hike 2023 : केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए आई खुश...

DA Hike 2023 : केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए आई खुश करने वाली खबर! महंगाई भत्ते पर आया ताजा अपडेट….जान कर हो…….!

0
7th Pay Commission : Why there will be only 3% increase in DA instead of 4%, know the reason

आज शुक्रवार शाम लेबर मिनिस्ट्री द्वारा AICPI Index के मई के आंकड़े जारी किए जाएंगे, जिसके बाद संकेत मिलेगा कि जुलाई में केन्द्रीय कर्मचारियों का कितने प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ेगा।

Central Employee DA Hike 2023 : केन्द्रीय कर्मचारियों और पेंशनरों के लिए अच्छी खबर है।अगले महंगाई भत्ते पर ताजा अपडेट है। आज शुक्रवार शाम लेबर मिनिस्ट्री द्वारा AICPI Index के मई के आंकड़े जारी किए जाएंगे, जिसके बाद संकेत मिलेगा कि जुलाई में केन्द्रीय कर्मचारियों का कितने प्रतिशत महंगाई भत्ता बढ़ेगा। अबतक के आए एआईसीपीआई के आंकड़ा का अंक 134.2 प्वाइंट और डीए का स्कोर 45.06 रहा है, ऐसे में 4 प्रतिशत वृद्धि तय मानी जा रही है।हालांकि अधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।

डीए में 4 फीसदी वृद्धि तय 

दरअसल, वर्तमान में केन्द्रीय कर्मचारियों का महंगाई भत्ता 42% है, जो जनवरी से जून 2023 तक लागू है। चुंकी साल में 2 बार जनवरी और जुलाई में डीए बढ़ाया जाता है, ऐसे में कयास लगाए जा रहे है कि आगामी चुनाव से पहले देश के 1 करोड़ से अधिक कर्मचारियों पेंशनरों के डीए और डीआर में एक बार फिर बढ़ोत्तरी हो सकती है।आज जारी होने वाले एआईसीपीआई इंडेक्स से संकेत भी मिल जाएगा कि कितना डीए बढ़ेगा।

अगर इंडेक्स बढ़ता है तो महंगाई भत्ता 4 फीसदी बढ़ना तय है, अगर नहीं भी बढ़ता है तो भी DA का स्कोर 45.45 फीसदी तक पहुंच सकता है और फिर जून के नंबर्स जब जुलाई में जारी होंगे तब तक डीए स्कोर 45.50 फीसदी से ऊपर हुआ तो डीए का 46 फीसदी होना तय हो जाएगा।इसका लाभ 48 लाख कर्मचारियों और 69 लाख पेंशनभोगियों को मिलेगा।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक,  अगर डीए में 4% का इजाफा होता है तो कर्मचारियों का डीए 46% हो जाएगा। यह साल की दूसरी बढ़ोतरी होगी। नई दरें 1 जुलाई 2023 से लागू होंगी और संभावना है इसका ऐलान रक्षाबंधन से दिवाली के बीच कभी भी किया जा सकता है, ऐसे में एरियर भी मिलेगा, हालांकि अभी अधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है कि कितना डीए बढ़ेगा और कब इसका ऐलान किया जाएगा। खास बात ये है कि डीए बढ़ने के साथ ट्रैवल अलाउंस और अन्य भत्ते भी बढ़ेंगे।

4 % DA/DR वृद्धि पर कितनी बढ़ेगी सैलरी-पेंशन

उदाहरण के तौर पर, यदि किसी केंद्रीय कर्मचारी का बेसिक पे 18,000 रुपये है तो डीए बढ़ने के बाद उसमें 720 रुपये बढ़ जाएंगे। इस तरह सालाना उन्हें 8640 रुपये अधिक सैलरी मिलेगी।बेसिक सैलरी 56900 रुपये हुई तो उन्हें 4 फीसदी अधिक डीए के लिहाज से हर महीने 2,276 रुपये ज्यादा मिलेंगे। सालाना उन्हें 27,312 रुपये का फायदा होगा।

यदि किसी सरकारी कर्मचारी का मासिक टेक-होम वेतन लगभग 42,000 रुपये है और बेसिक वेतन लगभग25,500 रुपये है, तो उसे अब तक DA के रूप में 9,690 रुपये मिलते हैं। अब 4 % DA वृद्धि की स्थिति में यह DA का पैसा बढ़कर 40,740 रुपये हो जाएगी। तो ऐसे में हर महीने की टेक होम सैलरी 4,020 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

अगर किसी को 30,000 रुपये महीने की बेसिक पेंशन मिलती है तो उसे 44,400 रुपये महंगाई राहत के तौर पर मिलते हैं। 4फीसदी DR बढ़ोतरी के बाद ये पैसा बढ़कर 42,600 रुपये हो जाएगा, यानी पेंशन में हर महीने 800 रुपये

Jharkhand Latest News! इंजीनियरिंग में बिहार से 14,955 व झारखंड से 7,650 छात्र-छात्राओं ने रजिस्ट्रेशन कराया, झारखंड रजिस्ट्रेशन में 38 फीसदी तक बढ़ोतरी दर्ज

Exit mobile version