Wednesday, November 20, 2024
HomeFinanceDA Hike: देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी!...

DA Hike: देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी! सरकार ने कर दिया ऐलान, 46 फीसदी मिलेगा DA…..

7th pay commission latest update: आने वाले महीनों में सरकार कर्मचारियों को 42 फीसदी नहीं बल्कि पूरे 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता देगी. जी हां… आपके खाते में 4 फीसदी ज्यादा महंगाई भत्ता आएगा, जिससे आपकी सैलरी में बंपर इजाफा हो जाएगा.

7th pay commission DA Hike: देश के लाखों केंद्रीय कर्मचारियों (Central government employees) के लिए अच्छी खबर है. अब महंगाई भत्ते (DA hike news) को लेकर खास अपडेट सामने आ रहा है. आने वाले महीनों में सरकार कर्मचारियों को 42 फीसदी नहीं बल्कि पूरे 46 फीसदी की दर से महंगाई भत्ता देगी. जी हां… आपके खाते में 4 फीसदी ज्यादा महंगाई भत्ता आएगा, जिससे आपकी सैलरी में बंपर इजाफा हो जाएगा. सरकार की तरफ से एक बार फिर यानी जुलाई महीने में डीए में इजाफा किया जाएगा.

AICPI ने जारी किया डाटा

आपको बता दें इस बार जुलाई 2023 में भी सरकार महंगाई भत्ते में 4 फीसदी का इजाफा करेगी. AICPI इंडेक्स के जरिए इस बारे में जानकारी मिली है. इस महीने इस डाटा में 0.72 फीसदी का इजाफा देखने को मिला है, जिसके बाद में पक्का हो गया है कि कर्मचारियों को मिलने वाले डीए में 4 फीसदी का इजाफा होगा.

एक्सपर्ट पहले से कर रहे थे दावा

एक्सपर्ट की तरफ से पहले ही दावा किया जा रहा था कि इस बार भी सरकार कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी का इजाफा करेगी. AICPI का डाटा भी फिलहाल इस तरफ ही इशारा कर रहा है.

किस महीने कैसा रहा हाल?

मई लास्‍ट में अप्रैल का आंकड़ा जारी क‍िया गया है. अप्रैल का AICPI इंडेक्‍स मार्च के मुकाबले बढ़कर आया है. मार्च में यह 133.3 प्‍वाइंट पर था, अब यह 0.72 अंक बढ़कर 134.02 हो गया है. इससे साफ है क‍ि इस बार भी डीए में अच्‍छा इजाफा होगा.

कौन जारी करता है आंकड़ा?

AICPI इंडेक्स के आधार पर ही तय क‍िया जाता है क‍ि कर्मचार‍ियों के महंगाई भत्‍ते में सरकार की तरफ से क‍ितना इजाफा क‍िया जाएगा? हर महीने के लास्‍ट वर्क‍िंग डे को All India Consumer Price Index (AICPI) के आंकड़े लेबर म‍िन‍िस्‍ट्री (Labour Ministry) की तरफ से जारी क‍िए जाते हैं. इस इंडेक्‍स को 88 केंद्रों और पूरे देश के लिए तैयार किया गया है.

RBI MPC Meeting Today : RBI की मौद्रिक नीति समिति की तीन द‍िवसीय बैठक आज संपन्‍न हो जाएगी, मिल सकती है बड़ी खुशखबरी…

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments