Dearness Allowance Hike : केंद्र सरकार कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दे सकती है ! इससे महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बड़ा उछाल आ सकता है। उनकी सैलरी में एक साथ 9 हजार रुपए से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है। यह बढ़ोतरी ( DA Hike ) तब तक होगी जब तक कि केंद्र सरकार बनाए गए नियम के तहत इसे बढ़ा नहीं देती।
सरकार ने 2016 में एक नियम बनाया था। इस नियम के तहत कहा गया था कि जैसे ही महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 50 फीसदी होगा, उसे घटाकर शून्य कर दिया जाएगा और कर्मचारियों के मूल वेतन में भारी इजाफा हो जाएगा ! अब 50 फीसदी डीए कब और कितनी बार बढ़ाया ( DA Hike ) जा सकता है. आइए समझते हैं…
जल्द बढ़ सकता है Dearness Allowance
सातवें वेतन आयोग के तहत केंद्र सरकार साल में दो बार महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) में बढ़ोतरी करती है। कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में कहा गया है कि इसके बाद केंद्र सरकार जुलाई में कभी भी डीए बढ़ा ( DA Hike ) सकती है ! यह बढ़ोतरी 4 फीसदी की होगी ! यानी अभी 42 फीसदी डीए मिल रहा है और 4 फीसदी बढ़ने के बाद यह 46 फीसदी हो जाएगा !
7th Pay Commission DA Hike : वहीं, केंद्र सरकार छह महीने बाद एक बार फिर इस डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी ( DA Hike ) कर सकती है। ऐसे में कर्मचारियों का कुल महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) 50 फीसदी तक पहुंच जाएगा. तब तक सरकार का 2016 का नियम लागू रहेगा।
क्या बेसिक सैलरी में होगी बढ़ोतरी?
2016 के दौरान जब सातवां वेतन आयोग लागू हुआ था तो केंद्र सरकार ने पिछले महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) को मूल वेतन में जोड़ दिया था और फिर नए महंगाई भत्ते के आधार पर वेतन बढ़ा रही थी ! अब एक बार फिर से यह नियम लागू हो सकता है। मूल वेतन में 50% डीए ( DA Hike ) जोड़ा जा सकता है। इसके बाद आगे महंगाई भत्ता शून्य से बढ़ाया जाएगा।
कर्मचारियों की सैलरी में कितनी बढ़ोतरी होगी?
पे-बेड लेवल वन कर्मचारियों का मूल वेतन 18,000 रुपये है। इस पर कैलकुलेशन करने पर आपको 7560 रुपए महंगाई भत्ता ( Dearness Allowance ) के रूप में मिलते हैं। हालांकि अगर यह गणना 50 फीसदी महंगाई भत्ते पर की जाए तो यह 9000 रुपये होगी ! यानी कुल वेतन में 9 हजार रुपये की बढ़ोतरी होगी ! यानी 18 हजार की सैलरी बढ़कर 27 हजार रुपए हो जाएगी। इसके बाद डीए बढ़ने ( DA Hike ) पर इसे जोड़ा जाएगा।
18 महीने से बकाया DA पर सरकार बड़ा फैसला ले सकती है
केंद्रीय कर्मचारियों के 18 माह के डीए बढ़ोतरी,( DA Hike ) एरियर का मामला अभी लंबित है। केंद्रीय कर्मचारी लंबे समय से जनवरी 2020 से जून 2021 तक रुका हुआ डीए देने की मांग कर रहे हैं। उम्मीद है कि सरकार कोई बीच का रास्ता निकालकर इसका समाधान निकाल सकती है। इससे माना जा रहा है कि कर्मचारियों को बंपर फायदा मिलेगा।
Dearness Allowance 1,68,636 रुपए होगा
4 फीसदी डीए बढ़ाने ( DA Hike ) के बाद कुल डीए 46 फीसदी हो जाएगा. अब अगर पे बैंड 5400 की सैलरी 30,550 रुपये पर देखें तो कुल सालाना डीए 46 फीसदी के हिसाब से 1,68,636 रुपये होगा ! जो फिलहाल 1,53,972 रुपये होगा। मौजूदा महंगाई भत्ते ( Dearness Allowance ) से अंतर की बात करें तो वेतन में 14,664 रुपये की बढ़ोतरी होगी।
LPG Cylinder : आम जनता के लिए खुशखबरी! सिर्फ 500 रुपये में खरीदकर घर लाएं LPG सिलेंडर..