Tuesday, December 24, 2024
HomeFinanceDelhi Metro New Service | दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिना...

Delhi Metro New Service | दिल्ली मेट्रो यात्रियों के लिए खुशखबरी! बिना लाइन में लगे WhatsApp पर मिल जाएगा टिकट…यहाँ जाने पूरा प्रोसेस

Delhi Metro: दिल्ली मेट्रो से सफर करने वालों के लिए DMRC ने एक नई सुविधा शुरू की है. इसके जरिए अब आपको मेट्रो स्टेशन की लंबी-लंबी लाइनों में नहीं लगना पड़ेगा. जानते हैं इस सुविधा के बारे में…

Delhi Metro WhatsApp Ticketing Service: दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों के लिए समय-समय पर कई तरह की सुविधा लगाता रहता है. इसके लिए DMRC अपनी तकनीक को अपग्रेड कर रही है.

अब दिल्ली मेट्रो यात्रियों को वाट्सएप (WhatsApp) के जरिए टिकट बुक करने की सुविधा मिलने जा रही है. डीएमआरसी (DMRC) ने बताया कि एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर यात्री आसानी से वाट्सएप (WhatsApp) के जरिए टिकट की बुकिंग कर सकते हैं. आइए जानते हैं वाट्सएप (WhatsApp) से दिल्ली मेट्रो टिकट पान के स्टेप बाय स्टेप प्रोसेस के बारे में.

इसके लिए सबसे पहले आप अपने फोन में DMRC का नंबर 9650855800 सेव कर लें या एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के लिए यात्री टिकट काउंटर पर दिख रहे QR कोड को स्कैन करें. इसके बाद अपने वाट्सएप (WhatsApp) पर Hi लिखकर भेज दें.

इसके बाद अपनी भाषा को चुन लें. इसके बाद अपने शुरुआत के स्टेशन से लेकर डेस्टिनेशन एड्रेस को चुन लें. इसके बाद आपको जिसती टिकट खरीदनी है उसकी संख्या का चुनाव कर लें.

इसके बाद टिकट के पेमेंट के लिए क्रेडिट, डेबिट (Credit, Debit) या यूपीआई (UPI) के जरिए ऑनलाइन पेमेंट करें. इसके बाद व्हाट्सएप चैट (WhatsApp Chat) में सीधे क्यूआर कोड टिकट को प्राप्त करें.

इसके बाद आप मेट्रो स्टेशन पर इस QR कोड को स्कैन करके प्रवेश और निकासी ले सकते हैं.

ध्यान रखें कि इस टिकट को लेने के बाद स्टेशन से 65 मिनट के भीतर आपको निकल जाना होगा. वहीं टिकट लेने के बाद स्टेशन में इंटर करने के लिए आपको 30 मिनट का समय लगेगा.

Bank Holidays in June 2023 | बैंक होल्डर अलर्ट! जून में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

Pravesh Maurya
Pravesh Maurya
Pravesh Maurya, has 6 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments