Thursday, January 9, 2025
HomeFinanceDelhi Metro Ticket Booking : खुशखबरी! WhatsApp से बुक होगा Metro का...

Delhi Metro Ticket Booking : खुशखबरी! WhatsApp से बुक होगा Metro का टिकट, इन यूजर्स को मिलेगा फायदा

Delhi Airport Express Line Metro Ticket Booking WhatsApp चैटबॉट द्वारा ये टिकट बुकिंग सेवा फिलहाल दिल्ली मेट्रो ऑरेंज लाइन के लिए शुरू की गई है। इसके लिए DMRC ने एक WhatsApp नंबर जारी किया है। आपने घर बैठे मेट्रो टिकट को बुक कर सकते हैं।

अब टिकट बुक करने की एक नई सर्विस शुरू की गई है, जिसके लिए आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (DMRC) ने पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन (AEL) पर एक नई वॉट्सऐप-आधारित टिकटिंग सेवा की घोषणा की है।

इस सुविधा के साथ, दिल्ली मेट्रो पर यात्रा राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों के लिए हवाई अड्डे से वापस जाने या वापस आने के लिए अधिक आसान हो जाएगी। आइए आपको बताते हैं की आप कैसे अपने मोबाइल फोन से मेट्रो की टिकट को बुक कर सकते हैं।

केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ा झटका! नही मिलेगा 18 महीने का DA एरियर सरकार का बड़ा प्लान…..

DMRC ने PeLocal Fintech Private Limited के साथ किया समझौता

DMRC ने WhatsApp पर अंग्रेजी और हिंदी में चैटबॉट सेवा शुरू करने के लिए PeLocal Fintech Private Limited के साथ समझौता किया है। कंपनी ने क्रमिक तरीके से टोकन को चरणबद्ध तरीके से हटाने का फैसला किया है।

DMRC के कॉरपोरेट कम्युनिकेशंस के मुख्य कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने कहा है कि यात्री DMRC के ऑफिशियल वॉट्सऐप नंबर 9650855800 को अपने फोन में सेव करके और ‘Hello’ भेजकर क्यूआर टिकट प्राप्त कर सकते हैं।

AFC गेट पर फोन से कर पाएंगे स्कैन

यात्री एईएल पर सभी स्टेशनों के कस्टमर केयर/टिकट काउंटरों पर डिस्प्ले क्यूआर कोड को सीधे स्कैन करके भी टिकट बना सकते हैं। अधिकारियों ने कहा कि यात्री प्रवेश या निकास के लिए AFC गेट पर निर्धारित स्कैनर पर अपने फोन पर क्यूआर टिकट टैप करके आसानी से यात्रा कर सकते हैं। हालांकि, आपके पास वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन होना जरूरी है।

GPay Started New Service : GPay यूजर्स की हो गई बल्ले-बल्ले, बिना डेबिट कार्ड UPI पिन सेट कर सकते है….यहाँ जाने पूरा प्रोसेस

WhatsApp पर एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन मेट्रो टिकट ऐसे खरीदें

  • अपने स्मार्टफोन में WhatsApp खोलें।
  • Hello टाइप करें और एक ऑटो जेनरेटेड टेक्स्ट हिंदी या अंग्रेजी पूछते हुए दिखाई देगा, अपनी पसंदीदा भाषा चुनें।
  • भाषा चुनने के बाद आपके पास तीन ऑप्शन आएंगे।
  • आप बाय टिकट, लास्ट जर्नी टिकट और रिट्रीव टिकट में से Buy Ticket पर टैप करें।
  • लिस्ट में छह एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन स्टेशन विकल्प दिखाएगी।
  • इस लिस्ट से आप स्टेशन को सेलेक्ट करें।
  • अब आप पेमेंट करके टिकट ले सकते हैं।

ये है मेट्रो स्टेशनों की लिस्ट

ये फिलहाल कुछ ही स्टेशन्स के लिए अवेलेबल है। शिवजी स्टेडियम, नई दिल्ली, धौला कुआं, दिल्ली ऐरोसिटी, आईजीआई एयरपोर्ट, द्वारका सेक्टर 21 के लिए यह सुविधा अवेलेबल है।

PM Kisan Yojana : बड़ी खबर! 3 दिन बचा है टाइम निपटा लें ये दो काम वरना खाते में नहीं आएंगे Rs 2000

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments