Home Finance कर्मचारियों-पेंशनरों की हो गई बल्ले बल्ले, DA-DR में 9% की बढ़ोतरी, आदेश...

कर्मचारियों-पेंशनरों की हो गई बल्ले बल्ले, DA-DR में 9% की बढ़ोतरी, आदेश जारी, 4 महीने के एरियर का भुगतान, जाने खाते में कितने पैसे आएंगे…

0
कर्मचारियों-पेंशनरों की हो गई बल्ले बल्ले, DA-DR में 9% की बढ़ोतरी, आदेश जारी, 4 महीने के एरियर का भुगतान, जाने खाते में कितने पैसे आएंगे...

सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी। उनके महंगाई भत्ते-महंगाई राहत में 9 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए आदेश जारी कर दिए गए हैं, जारी आदेश के तहत उन्हें 4 माह के एरियर का भुगतान किया जाएगा। साथ ही उनके वेतन में 10000 से 20000 रुपए तक की बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है।

Employees DA Hike, Pensioners DR Hike: कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है. महंगाई भत्ते में 9 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं। शासनादेश जारी होने से पूर्व कर्मचारियों को महत्वपूर्ण लाभ मिलेगा। साथ ही उनकी सैलरी में बंपर बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा वेतन समिति 2008 की संस्तुतियों के तहत पेंशन एवं पारिवारिक पेंशन प्राप्त करने वाले पूर्व कर्मचारियों एवं पेंशनधारियों को बड़ी राहत दी गई है। उनके महंगाई भत्ते में 9 प्रतिशत की वृद्धि की गई है। इसके लिए बुधवार देर रात आदेश जारी कर दिए गए।

इतनी बढ़ेगी सैलरी-(Salary will increase so much)

छठा वेतनमान पाने वाले पेंशनधारियों को अब 212 प्रतिशत की बजाय 221 प्रतिशत महंगाई राहत का लाभ मिलेगा. इनका DR बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही सेवानिवृत्त कर्मचारियों के वेतन में भी बड़ी बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। इनकी सैलरी में 7000 रुपये से बढ़कर 20000 रुपये होते देखा जा सकता है।

उन्हें लाभ मिलेगाइस मामले में विशेष सचिव वित्त विभाग नील रतन कुमार द्वारा महंगाई राहत में वृद्धि के आदेश जारी किये गये हैं. जनवरी 2023 से सेवानिवृत्त कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में वृद्धि का लाभ मिलेगा। साथ ही उन्हें 4 माह के एरियर का भुगतान भी किया जाएगा। इस वृद्धि का लाभ शिक्षा प्राथमिक शिक्षा के अन्तर्गत राज्य निधि से सहायता प्राप्त शिक्षण संस्थाओं के ऐसे पेंशनरों को मिलेगा, जिन्हें शासकीय पेंशनधारियों के समान पेंशन/पारिवारिक पेंशन स्वीकृत की गयी है।

हर महीने 200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ-(Additional burden of Rs 200 crore every month)

इससे पहले उत्तर प्रदेश के लाखों कर्मचारियों को बड़ी राहत देते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने उनके महंगाई भत्ते और महंगाई राहत में 4 फीसदी की बढ़ोतरी के प्रस्ताव को मंजूरी दी थी. यह बढ़ोतरी एक जनवरी 2023 से लागू की गई है। इससे 19 लाख कर्मचारियों समेत पेंशनर्स को फायदा होगा। इससे राजकोष पर हर महीने 200 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

महंगाई भत्ता 9 प्रतिशत की दर से बढ़ाया गया है।-(Dearness Allowance has been increased at the rate of 9 percent.)

सातवें वेतन आयोग से प्राप्त कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि के साथ ही छठा वेतनमान प्राप्त करने वाले कर्मचारियों एवं पेंशनभोगियों के महंगाई भत्ते में भी 9 प्रतिशत की दर से वृद्धि की गयी है. साथ ही पेंशनरों की महंगाई राहत को बढ़ाते हुए इसके आदेश जारी किए थे।

Trains Cancelled Today : यात्रीगण कृपया ध्यान दें! आज इतनी ट्रेनें कैंसिल रहेंगी और कुछ के रूट में भी हुआ बदलाव, यहां देखें पूरी लिस्ट

Exit mobile version