Tuesday, July 2, 2024
HomeFinanceEmployees Salary Hike : कर्मचारियों के लिए अब तक की सबसे बड़ी...

Employees Salary Hike : कर्मचारियों के लिए अब तक की सबसे बड़ी खुशखबरी! वेतन में 30000 तक की वृद्धि, एरियर, का भुगतान, खाते में आएंगे 65000 तक रुपए….

कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। जुलाई महीने से उन्हें बढ़े हुए वेतन का लाभ दिया जाएगा। एरियर का भुगतान 3 महीने के बाद किया जाएगा। कर्मचारियों के लिए कई महत्वपूर्ण मुद्दे पर सहमति बनी है।इसके साथ ही वेतन भत्ते सहित अवकाश की अवधि में भी इजाफा किया गया है।

केंद्रीय मंत्री के आश्वासन के अनुसार जुलाई से सभी कर्मचारियों के बढ़े हुए वेतन का भुगतान उन्हें किया जाएगा। उनके वेतन में 30000 तक की वृद्धि देखी जाएगी। साथ ही उनके वेतन बढ़कर ₹71000 तक हो सकते हैं।

Employees Salary Hike, Coal Employees Salary :कर्मचारियों के लिए अच्छी खबर है। उन्हें 1 जुलाई से बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलने लगेगा। इसके लिए केंद्रीय मंत्री द्वारा आश्वासन दिया गया है। मंगलवार को नेताओं के साथ बैठक करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि वेतन समझौते के अनुरूप बढ़े हुए वेतन का भुगतान कर्मचारियों को जुलाई से होने लगेगा।

दरअसल मंगलवार को मजदूर नेता केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस दौरान केंद्रीय कोयला मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा कि कोयला कर्मचारियों के वेतन समझौते 11 के अनुरूप उन्हें बढ़े हुए वेतन का भुगतान 1 जुलाई से किया जाएगा। इससे संबंधित जो भी बात है, उसे जल्दी दूर कर लिया जाएगा। दिल्ली में आयोजित सम्मान समारोह में इंटक,, एटक सीटू सहित बीएमएस के नेताओं के साथ कोयला मंत्री की बातचीत हो रही थी।

मेडिकल अनफिट-फीमेल वीआरएस की मांग-(Demand for medical unfit-female VRS)

इस मामले में इंटक नेता का कहना है कि मंत्री ने आश्वासन दिया है कि जुलाई से ही बढ़े हुए वेतन का लाभ मिलेगा। जेबीसीसीआई के सभी सदस्यों के साथ बैठक की जाएगी। वेतन समझौते को लेकर एक कार्यक्रम रखा जाएगा। वही कोयला उद्योग की वर्तमान स्थिति पर भी चर्चा की जाएगी।

मामले में सीटू नेता डीडी रामानंदन ने कहा कि कोयला मंत्री के सामने वेतन समझौते के अलावा मेडिकल अनफिट फीमेल वीआरएस सहित एक जनवरी 2017 से ग्रेच्युटी भुगतान के मुद्दे रखे गए हैं। साथ ही मेडिकल अनफिट को समान रूप से लागू करने की मांग की गई है। इस पर आगे की बैठक में महत्वपूर्ण फैसला लिया जा सकता है। इससे पहले इस मुद्दे पर एक समिति पहले ही गठित की जा चुकी है। रिपोर्ट मिलने के बाद आवश्यक कदम उठाए जाएंगे।

11 वेतन समझौते को मंजूरी-(11 Salary settlement approved)

कर्मचारियों के लिए 11 वेतन समझौते को मंजूरी जल्द मिल सकती है। इसके लिए वेतन समझौता किया गया था। 2 दिन चली बैठक में ट्रेड यूनियन के प्रतिनिधियों सहित कोल इंडिया प्रबंधन के समझौते पत्र पर हस्ताक्षर किए गए थे। इसके साथ ही कर्मचारियों के category-1 में मूल वेतन में ₹12776 की वृद्धि की गई थी जबकि अंडरग्राउंड भत्ते में भी 9 फीसद से बढ़ाकर 11.5 फीसद की वृद्धि देखने को मिली है।

वेतन बढ़ोतरी में 8152.75 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया-(A provision of Rs 8152.75 crore has been kept for salary hike.)

वेतन समझौते के तहत कोल इंडिया के वेतन बढ़ोतरी में 8152.75 करोड़ रुपए का प्रावधान रखा गया है। पहली बार कर्मचारियों के लिए 5 दिन के पितृत्व अवकाश की भी बात की गई है। इसके अलावा बकाया एरियर का भुगतान 3 महीने बाद से शुरू किया जाएगा इसका लाभ 2.76 लाख कर्मचारियों को होगा।

वहीं कर्मचारियों के लाइव रोस्टर में अब बेटों की तरह बेटियों को भी रखा जाएगा। वेतन समझौता एक जुलाई 2021 से 30 जून 2026 तक के लिए मान्य किया गया है। 10वीं वेतन समझौते की अवधि 1 जुलाई 2021 को ही समाप्त हो गई थी। वही बढ़े हुए वेतन का भुगतान जुलाई महीने से किया जाएगा।

इसके आश्वासन केंद्रीय कोयला मंत्री द्वारा भी दिए गए हैं। नए वेतन समझौते में पेड़ हॉलिडे को 8 से बढ़ाकर 9 किया गया है। 14 अप्रैल को अंबेडकर जयंती पर छुट्टियों की घोषणा की गई है। कर्मचारी 120 दिन की जगह डेढ़ सौ दिन चिकित्सा छुट्टी ले सकेंगे।

इन पर बनी सहमति-(Agreed upon)

  • लाइव कवर स्कीम में 25% की वृद्धि हुई है। 1.25 लाख की जगह 1.56 लाख मिलेगा
  • अंडर ग्राउंड भत्ते को 9% से बढ़ाकर 11.25% किया गया
  • पेड़ हॉलिडे को 8:00 की जगह 9:00 किया गया
  • हाउस रेंट अलाउंस 2% की जगह 2.5 प्रतिशत होगा
  • एलएलटीसी 12000 की जगह ₹15000 मिलेंगे
  • मिनी एलएलटीसी 8000 की जगह 10000 होंगे
  • स्पेशल एलाइंस को 4% से बढ़ाकर 5% किया गया है
  • स्पेशल सीक लीव में पूर्ण अंधापन और लिवर सिरोसिस को भी जोड़ा गया
  • लाइव रोस्टर में बेटियों को भी 18 साल तक शामिल किया गया
  • आईआईएमए पढ़ाई के लिए स्टडी लीव उपलब्ध कराए जाएंगे
  • सिक लीव को संग्रहित करने की संख्या 120 दिन से बढ़ाकर डेढ़ सौ दिन किए गए हैं
  • 2 बच्चे पर कोयला कर्मचारियों को पितृत्व अवकाश 5 दिन मिलेगा

इतना बढ़ेगा वेतन-(Salary will increase so much)

  • A1 कर्मचारियों की सैलरी बढ़ कर ₹71030 हो सकते हैं। उनकी सैलरी में ₹30000 तक का इजाफा देखा जाएगा।
  • A कर्मचारियों की सैलरी बढ़ कर ₹55073 हो सकते हैं। इनकी सैलरी में 20 से ₹22 हजार तक का इजाफा देखा जाएगा।
  • B कर्मचारियों के लिए वेतन बढ़कर 51103 होंगे। इसमें 16000 से 17000 तक का इजाफा देखा जा सकता है।
  • C कर्मचारियों के लिए वेतन बढ़कर ₹47330 होंगे। इनके वेतन में लगभग 15000 से ₹16000 का इजाफा देखा जा सकता है।
  • D  कर्मचारियों के वेतन बढ़कर ₹43775 होंगे। इनके वेतन में 13000 से ₹14000 का इजाफा देखा जा सकता है।
  • E कर्मचारियों के वेतन बढ़कर ₹41966 होंगे। इनके वेतन में लगभग 13000 से ₹14000 तक का इजाफा देखा जा सकता है।
  • G कर्मचारियों के वेतन बढ़कर ₹40924 होंगे। इनके वेतन में लगभग 13000 से ₹14000 तक का इजाफा देखा जा सकता है।
  • H कर्मचारियों के वेतन बढ़कर ₹40058 होंगे। इनके वेतन में ₹13000 तक का इजाफा देखा जाएगा।

लिपिक वेतन-(clerical pay)

  • स्पेशल लिपिक श्रेणी के वेतन बढ़कर ₹51103 होंगे। इनके वेतन में ₹16000 तक का इजाफा देखा जाएगा।
  • 1 लिपिक श्रेणी के कर्मचारियों के वेतन बढ़कर ₹47330 होंगे। इनके वेतन में ₹15000 तक का इजाफा देखा जाएगा।
  • 2 लिपिक श्रेणी के लिए वेतन बढ़ कर ₹43775 होंगे। इनके वेतन में ₹13000 तक का इजाफा देखा।
  • 3 लिपिक श्रेणी के लिए वेतन बढ़कर ₹41966 होंगे। इनके वेतन में 13000 से ₹14000 तक का इजाफा देखा जाएगा।

किसानों की लगी लॉटरी! PNB दे रहा है किसानो को पूरे 50,000 रुपये, बस करले ये छोटा सा काम……

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments