Home Finance FD interest Rate! सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी, FD पर मिलेगा 9.6%...

FD interest Rate! सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी, FD पर मिलेगा 9.6% ब्याज, जाने…….सब कुछ

0
FD interest Rate! सीनियर सिटीजन के लिए खुशखबरी, FD पर मिलेगा 9.6% ब्याज, जाने.......सब कुछ

FD interest Rate: आज के समय में हर कोई भविष्य के लिए कुछ न कुछ बचा कर रखना चाहता है ताकि उसे कोई परेशानी ना हो। इसमें एक विकल्प फिक्स्ड डिपॉजिट (FD interest Rate) करना है। ऐसे में बुजुर्गों (Elders) के लिए एक अच्छी खबर है।

दरअसल सूर्योदय स्मॉल फाइनेंस बैंक (SSFB) वरिष्ठ नागरिकों को FD पर 9.6 फीसदी ब्याज (Percent interest) दे रहा है.। ऐसे में आप इस स्कीम में अपना पैसा लगा सकते हैं। यह आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। आइए जानते हैं।

एसएसएफबी (SSFB) ने एक बयान जारी कर कहा कि 5 मई 2023 से ब्याज दरों में बदलाव किया गया है। बैंक ने 1 से 5 साल की अवधि वाली एफडी के लिए ब्याज दरों में 49 से 160 आधार अंक (BPS) की बढ़ोतरी की है। संशोधन के बाद, एसएसएफबी (SSFB) ने सामान्य नागरिकों से 4.00 प्रतिशत से 9.10 प्रतिशत की ब्याज दर पर 7 दिनों से लेकर 10 वर्षों मेच्योरिटी ( Maturity) होने वाले दो करोड़ रुपए से कम जमा लेना शुरू हो गई है।

वरिष्ठ नागरिकों (FD interest Rate) के लिए, 2 करोड़ रुपये से कम जमा के लिए नई दरें 4.50 प्रतिशत से लेकर 9.60 प्रतिशत तक हैं। बयान में बैंक ने कहा कि नियमित ग्राहकों को अब 5 साल की जमा पर 9.10 फीसदी ब्याज दर मिल सकती है, जबकि वरिष्ठ नागरिकों को 9.60 फीसदी ब्याज दर मिल सकती है।

इसी तरह, अलग-अलग कार्यकाल के लिए अलग-अलग ब्याज दरें तय की जाती हैं। इसमें बुजुर्गों को ज्यादा ब्याज दिया जा रहा है।

इसे भी पढ़ें : Laptop खरीदने के लिए मची महा लूट! 90,000 वाला लैपटॉप, सिर्फ 20,000 रु में…..!

Exit mobile version