FD Interest Rate : इन दिनों बैंकों द्वारा दी जाने वाली फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर ब्याज दरों में इजाफा किया गया है। अब एक और बैंक ने अपनी एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। हाल ही में एचडीएफसी बैंक ( HDFC Bank ) ने अपनी एफडी पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की थी। इसके बाद अब आईसीआईसीआई बैंक ने एफडी पर ब्याज दरें बढ़ा दी हैं। बैंक की तरफ से एफडी पर ब्याज ( FD Interest Rate ) दरें 2 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 5 करोड़ रुपये कर दी गई हैं।
इस साल बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) की दरों में शानदार बढ़ोतरी देखने को मिली है। ये दरें 5.5% से बढ़कर 7% हो गई हैं। दरअसल, महंगाई पर लगाम लगाने के लिए केंद्रीय बैंक यानी रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) लगातार ब्याज दरों में बढ़ोतरी कर रहा है. ऐसे में ऊंची ब्याज दरों के इस दौर में बैंक भी जमा पर ग्राहकों को पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) के मुकाबले ज्यादा रिटर्न दे रहे हैं. इस समय पीपीएफ पर 7.1 फीसदी का रिटर्न मिल रहा है। लेकिन, एक स्मॉल फाइनेंस बैंक ऐसा भी है, जो अपने ग्राहकों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर 9 फीसदी तक का ( FD Interest Rate ) दे रहा है।
आईसीआईसीआई बैंक-(ICICI Bank)
बदलाव के बाद अब ICICI बैंक की ओर से 4.75 फीसदी से लेकर 7.15 फीसदी तक का ब्याज दिया जा रहा है. वहीं, आईसीआईसीआई बैंक शॉर्ट टर्म से लॉन्ग टर्म तक ब्याज मुहैया करा रहा है। फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) लोग अब इस बढ़ी हुई ब्याज दरों का फायदा उठा सकते हैं।
नई ब्याज दरें-(New Interest Rates)
- 7 दिन से 14 दिन – 4.75%
- 15 दिन से 29 दिन – 4.75%
- 30 दिन से 45 दिन – 5.50%
- 46 दिन से 60 दिन – 5.75%
- 61 दिन से 90 दिन – 6.00%
- 91 दिन से 120 दिन – 6.50%
- 121 दिन से 150 दिन – 6.50%
- 151 दिन से 184 दिन – 6.50%
- 185 दिन से 210 दिन – 6.65%
- 211 दिन से 270 दिन – 6.65%
- 271 दिन से 289 दिन – 6.75%
- 290 दिन से 1 साल – 6.75%
- 1 साल से 389 दिन – 7.15%
- 390 दिन से <15 महीने – 7.15%
- 15 महीने से <18 महीने – 7.15%
- 18 महीने से 2 साल – 7.15%
- 2 साल 1 दिन से 3 साल – 7.00%
- 3 साल 1 दिन से 5 साल तक – 6.75%
- 5 साल 1 दिन से 10 साल – 6.75%
केनरा बैंक की एफडी ब्याज दरें-(Canara Bank FD Interest Rates)
केनरा बैंक सामान्य नागरिकों को 2.90%-5.75% प्रति वर्ष और वरिष्ठ नागरिकों के लिए 2.90-6.25% प्रति वर्ष की ब्याज दर ( FD Interest Rate ) पर सावधि जमा प्रदान करता है। बैंक की टैक्स सेविंग एफडी पर 5 साल की अवधि के लिए आम नागरिकों को 5.75 फीसदी सालाना की दर से ब्याज दिया जाता है। इसके साथ ही, बैंक एनआरआई के लिए विशेष फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) योजनाएं भी प्रदान करता है।
एचडीएफसी बैंक एफडी दर-(HDFC Bank fd rate)
- 7 दिन से 29 दिन की एफडी – 2.75%
- 30 से 90 दिनों की एफडी – 3.25%
- 91 दिन से 6 महीने की एफडी – 3.75%
- 6 महीने 1 दिन से लेकर 1 साल से कम तक की एफडी- 4.65%
- 1 साल से 2 साल तक की FD पर- 5.35%
- 2 साल 1 दिन से 3 साल तक की FD पर- 5.50%
- 3 साल एक दिन से 5 साल तक की एफडी पर- 5.70%
- 5 साल 1 दिन से 10 साल की एफडी – 5.75%
बैंक ऑफ इंडिया की एफडी ब्याज दरें
बैंक ऑफ इंडिया ( Bank of India ) 7 से 14 दिन में मैच्योर होने वाली न्यूनतम 1 लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर 2.85 फीसदी की दर से ब्याज दे रहा है. वहीं, 15 से 30 दिन, 31 से 45 दिन की जमा पर यह दर महज 2.85 फीसदी है.
वहीं, 46 से 60 दिन से लेकर 179 दिन तक की जमा पर ब्याज दर 3.85 फीसदी है. 180 दिनों से लेकर 1 साल से कम की अवधि के लिए ब्याज दर 4.35 फीसदी है। 1 साल से 443 दिन की जमा पर ब्याज दर 5.3 फीसदी सालाना है. अगर आप 3 साल से 10 साल की अवधि के लिए बैंक में जमा करते हैं तो आपको 5.35 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
वरिष्ठ नागरिकों के लिए बैंक ऑफ इंडिया की सावधि जमा ब्याज दरें-Bank of India Fixed Deposit Interest Rates for Senior Citizens)
बैंक ऑफ इंडिया ( Bank of India ) वरिष्ठ नागरिकों को 444 दिनों की जमा राशि पर 7.55 फीसदी ब्याज दे रहा है. वहीं, 2 करोड़ रुपये से कम के डोमेस्टिक टर्म फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) पर 2 से 5 साल के लिए 7.25 फीसदी का ब्याज मिल रहा है.
बैंक बीओआई की संचयी जमा योजना पर वरिष्ठ नागरिकों पर 8 साल और 10 साल तक के लिए 8.85 फीसदी ब्याज मिल रहा है. वहीं, बैंक 3 से 5 साल की जमा पर 8.02 फीसदी की दर से फिक्स्ड डिपॉजिट ( Fixed Deposit ) ब्याज दे रहा है.
DA Hike : कर्मचारियों की लगी लॉटरी, DA से जुड़ी बड़ी खबर जानकर आप खुश हो जाएंगे