Home Bokaro Flight from Bokaro Airport : बोकारो से उड़ानसेवा आरम्भ करने के प्रयास...

Flight from Bokaro Airport : बोकारो से उड़ानसेवा आरम्भ करने के प्रयास में तेज़ी, विशेषज्ञों की टीम ने एयरपोर्ट में सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया

0
Flight from Bokaro Airport : बोकारो से उड़ानसेवा आरम्भ करने के प्रयास में तेज़ी, विशेषज्ञों की टीम ने एयरपोर्ट में सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया

Flight from Bokaro Airport: बोकारो से उड़ानसेवा आरम्भ करने के प्रयास में तेज़ी दिख रहा है। दो दिन पूर्व ही दिल्ली से आई एयरपोर्ट की विशेष टीम ने एयरपोर्ट का निरीक्षण कर उड़ान वास्ते यहाँ की गई तैयारी पर अपना भरोसा जताया था और कहा था कि जल्द ही बोकारो से हवाईसेवा आरम्भ कर दी जाएगी।

बोकारो से विमान सेवा शुरू करने को लेकर नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। दो दिन पहले दिल्ली से आई एयरपोर्ट विशेषज्ञों की टीम ने बोकारो एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के बाद जल्द हवाई सेवा शुरू होने आरंभ होने का भरोसा दिलाया था। शुक्रवार को कोलकाता एयरपोर्ट अथॉरिटी की टीम बोकारो एयरपोर्ट पहुंची। इस टीम के सदस्यों ने एयरपोर्ट के आसपास बूचड़खाना को लेकर चिंता जाहिर की।

विशेषज्ञों की टीम ने एयरपोर्ट में सुरक्षा तैयारियों का जायजा लिया

कोलकाता से एयरपोर्ट अथॉरिटी की एक टीम रीजनल डायरेक्टर मनोज गंगल के नेतृत्व में बोकारो एयरपोर्ट की सुरक्षा जांच के लिए पहुंची। उंन्होने एयरपोर्ट पर कर की गई व्यवस्था पर तो सन्तोष जताया, लेकिन उड़ान की सुरक्षा को लेकर कई सवाल खड़े किए है।

उन्होंने कहा कि एयरपोर्ट के बाउंड्रीबाल से बिल्कुल सटा हुआ बूचड़खाना अगर नही हटाया गया तो यहां से उडानसेवा आरम्भ नही किया जा सकता है। उन्होंने इसे उड़ान के लिए एक गम्भीर संकट करार दिया है। साथ ही उन्होंने कहा कि इस विषय पर राज्य सरकार को पत्र लिखकर बूचड़खाना हटाने को सहयोग मांगने की बात कही।

2018 से ही कई बार बूचड़खानों को हटाने की हो चुकी है कोशिश

बताया गया है कि वर्ष 2018 से ही बोकारो को उडान सेवा से जोड़ने के लिये तैयारियां आरम्भ कर दी गई थी। तब से लेकर अबतक कई बार इन बूचड़खानों से इस क्षेत्र को अतिक्रमण मुक्त किया जा चुका है। लेकिन बोकारो इस्पात की उदासीनता और ज़िला प्रशासन की अनदेखी की वजह से इन अवैध बूचड़खानों का संचालन आज भी जारी है।

उडानसेवा सेवा में यह एक बड़ी बाधा बनी हुई है, जिसपर आज सुरक्षा जांच करने आई टीम ने भी सवाल खड़े किए है। ऐसे में कही बोकारो की उडानसेवा सेवा राज्य सरकार और केंद्र सरकार की टकराव का निशाना ना बन जाए।

Big Accident in Dhanbad: झारखंड के धनबाद जिल में सोमवार को बड़ा हादसा, हावड़ा-नई दिल्ली रूट पर करंट की चपेट में आने से 6 ठेका मजदूरों की मौत

Exit mobile version