Home Finance बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक की टेंशन खत्म! SBI दे...

बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक की टेंशन खत्म! SBI दे रहा है पूरे 15 लाख

0
बेटियों की पढ़ाई से लेकर शादी तक की टेंशन खत्म! SBI दे रहा है पूरे 15 लाख

State Bank Of India: देश के सरकारी बैंक एसबीआई की तरफ से बेटियों के लिए खास सुविधा शुरू की गई है, जिसमें आपको पूरे 15 लाख रुपये मिल रहे हैं.

आप इस स्कीम का इस्तेमाल अपनी बेटी की शादी या फिर पढ़ाई में कहीं पर भी कर सकते हैं. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से बेटियों के लिए खास स्कीम चलाई जा रही है, जिसके तहत यह सुविधा मिलेगी.

SBI ने दी जानकारी-(SBI Gave information)

एसबीआई ने जानकारी देते हुए बताया है कि बैंक सुकन्या समृद्धि योजना के तहत बेटियों को पूरे 15 लाख रुपये दे रहा है. इस पैसे का इस्तेमाल आप पढ़ाई या फिर शादी किसी के लिए भी कर सकते हैं.

SBI ने किया ट्वीट-(SBI tweeted)

बैंक ने एक ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. एसबीआई ने बताया है कि बेटियों को बैंक की तरफ से सुकन्या समृद्धि स्कीम (Sukanya Samriddhi Scheme) की सुविधा दी जा रही है, जिसमें सिर्फ 250 रुपये जमा करके आप अपनी बेटी को लखपति बना सकते हैं.

गारंटीड इनकम का फायदा मिलता है-(Get the benefit of guaranteed income)

इस सरकारी स्कीम की खास बात यह है कि आपको गारंटीड इनकम का फायदा मिलता है. इसके साथ ही आपको टैक्स में छूट का भी फायदा मिलेगा. यह स्कीम खास गर्ल चाइल्ड के लिए है. लड़कियों के भविष्य को सुरक्षित रखने के लिए इस स्कीम की सुविधा सरकार की ओर से दी जाती है.

8 फीसदी मिल रहा है ब्याज-(Getting 8 percent interest)

इसके अलावा सरकार इस समय सुकन्या समृद्धि स्कीम पर 8 फीसदी की दर से ब्याज का फायदा दे रही है. इसके अलावा आप 2 बेटियों के लिए यह स्कीम ले सकते हैं. वहीं, अगर पहली बेटी होने के बाद में जुड़वा दो और बेटियां होती हैं तो इस स्थिति में तीनों बेटियों को इस सरकारी स्कीम का फायदा मिलेगा.

15 साल के लिए करा सकते हैं ओपन-(Can be opened for 15 years)

आप इस खाते को अधिकतम 15 साल के लिए ओपन करा सकते हैं. अगर आप इस स्कीम की किश्तों को समय पर जमा नहीं करते हैं तो आपको 50 रुपये पेनाल्टी के रूप में देने होंगे.

Bank FD Interest Rates : ये 4 बैंक ने खोला खुशियों का खजाना! FD पर दे रहे है ज्यादा ब्याज…चेक करे सभी का ब्याज दर

Exit mobile version