Saturday, December 28, 2024
HomeFinanceGo First Flights Cancelled | Go First ने फिर बढ़ाई उड़ान बंद...

Go First Flights Cancelled | Go First ने फिर बढ़ाई उड़ान बंद रखने की तारीख, रिफंड को लेकर कही बड़ी बात

Go First Airline Crisis गो फर्स्ट एयरलाइन की ओर से नया अपडेट जारी किया गया है जिसमें कहा गया कि एयरलाइन की उड़ानें 4 जून तक स्थगित रहेगी। एयरलाइन संचालन शुरू करने के लिए DGCA से बातचीत कर रही है।

संकटग्रस्त एयरलाइन गोफर्स्ट का संचालन 4 जून तक बंद रहेगा। एयरलाइन की ओर से ये घोषणा की गई। इस महीने की शुरुआत में गो फर्स्ट ने आर्थिक संकट के चलते उड़ानों के साथ सभी ऑपरेशन बंद कर दिए थे।

गो फर्स्ट की ओर से पहली बार 3 मई को उड़ानों को बंद किया गया था। उसके बाद से लगातार एयरलाइन द्वारा संचालन बंद रखने की तिथि को आगे बढ़ाया जा रहा है। यह लगातार आठवीं बार है, जब एयरलाइन की ओर से उड़ानों को रद्द करने की तारीख को आगे बढ़ाया गया है।

एयरलाइन ने ट्वीट के जरिए दी जानकारी-(Airline gave information through tweet)

संचालन बंद रखने की तारीख को आगे बढ़ाने को लेकर गो फर्स्ट एयरलाइन की ओर से ट्वीट कर कहा गया कि हमें यह बताते हुए खेद हो रहा है कि संचालन संबंधी कारणों के चलते गो फर्स्ट की उड़ानें 4 जून तक रद्द रहेंगी।

यात्रियों को कब मिलेगा रिफंड-(When will the passengers get refund)

एयरलाइन की ओर से रिफंड को लेकर ट्वीट किया, जिसमें कहा गया कि यात्रियों को पूरा रिफंड (ऑरिजन मोड से) वापस कर दिया जाएगा। बता दें, ऑरिजन मोड का मतलब, जिस माध्यम से आपने भुगतान किया हो, उसी माध्यम से आपको रिफंड मिलेगा। उदाहरण के लिए अगर आपने ऑनलाइन टिकट बुक की थी, तो आपको ऑनलाइन ही पैसे मिल जाएगा और अगर एजेंट के माध्यम से बुकिंग की है तो पैसा एजेंट के खाते में आएगा।

कब शुरू होंगी उड़ानें-(When will the flights start?)

कंपनी की ओर से उड़ानें दोबारा से शुरू करने की कोई निश्चित तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन कंपनी द्वारा कहा जा रहा है कि वे जल्द ही अपना संचालन शुरू करेंगे।

एयरलाइन अपना संचालन दोबारा से शुरू करने के लिए डीजीसीए से बातचीत कर रही है। एयरलाइन दिवालियापन के लिए NCLT में भी अर्जी दाखिल कर चुकी है।

Financial Deadline in June | पैन आधार लिंक से लेकर EPS पेंशन से जुड़ा निपटा लें ये जून में जरूरी काम,नही तो..

Pravesh Maurya
Pravesh Maurya
Pravesh Maurya, has 6 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments