Thursday, January 9, 2025
HomeEducationGoa Board HSSC Result 2023: गोवा बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट डेट और...

Goa Board HSSC Result 2023: गोवा बोर्ड 12वीं के रिजल्‍ट डेट और टाइम घोषित, इस वेबसाइट पर देख पाएंगे रिजल्ट

Goa Board HSSC Result 2023 Date and Time: जो उम्मीदवार, गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे जीबीएसएचएसई (GBSHSE) की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in और results.gbshsegoa.net पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

Goa Board HSSC Result 2023: गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने गोवा बोर्ड एचएसएससी रिजल्ट की डेट जारी कर दी है. आधिकारिक नोटिस के अनुसार, GBSHSE कक्षा 12वीं के रिजल्‍ट 06 मई, 2023 को शाम 4.30 बजे घोषित किए जाएंगे. जो उम्मीदवार, गोवा बोर्ड कक्षा 12वीं की परीक्षा के लिए उपस्थित हुए हैं, वे जीबीएसएचएसई (GBSHSE) की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in और results.gbshsegoa.net पर विजिट कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं.

प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में होगी रिजल्‍ट की घोषणा

आर्ट्स, कॉमर्स, साइंस और वोकेशनल स्‍ट्रीम के रिजल्‍ट की घोषणा बोर्ड द्वारा कॉन्फ्रेंस हॉल, ग्राउंड फ्लोर, शिक्षा निदेशालय, पोरवोरिम गोवा में आयोजित होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में की जाएगी. छात्रों की मार्कशीट 08 मई सुबह 9 बजे से डाउनलोड करने के लिए स्कूलों के लिए उपलब्ध होगी. स्‍टूडेंट्स अपने स्‍कूल से संपर्क कर अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे.

मार्च में हुई थीं 12वीं की परीक्षाएं

कक्षा 12 या HSSC परीक्षा बोर्ड द्वारा दो टर्म में आयोजित की गई थी. टर्म 1 परीक्षा 10 नवंबर से 25 नवंबर 2022 तक आयोजित की गई थी जबकि टर्म 2 परीक्षा 15 मार्च से 31 मार्च 2023 तक आयोजित की गई थीं. इस साल कुल 19,802 उम्मीदवार बोर्ड परीक्षा उपस्थित हुए हैं जिसमें 9,930 लड़के और 9,872 लड़कियां हैं.

इसे भी पढे : Women Special Train! भारतीय रेलवे महिला स्पेशल ट्रेन पानीपत-सोनीपत से नई दिल्ली के बीच चलेगी, यहाँ जाने सब कुछ

Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap
Bhupendra Pratap, has 2 years of experience in writing Finance Content, Entertainment news, Cricket and more. He has done BA in English. He loves to Play Sports and read books in free time. In case of any complain or feedback, please contact me @jharkhandbreakingnews@gmail.com
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments